उरई(जालौन)।जिलाधिकारी डा0 मन्नान अख्तर की अध्यक्षता में स्वामित्व योजना की प्रगति के सम्बन्ध में बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष मे सम्पन्न हुई।बैठक में जिलाधिकारी महोदय द्वारा नवीनतम ड्रोन प्रोद्योगिकी के उपयोग से ग्राम आबादी वाले क्षेत्रों का सर्वेक्षण एवं अभिलेखों की तैयारी के संबंध में जानकारी की गयी। जिलाधिकारी महोदय द्वारा समस्त उपजिलाधिकारी से उनके क्षेत्रों में कराये गये कार्यो की समीक्षा की तथा जिन तहसीलों में कार्यो के प्रगति धीमी पायी गयी उन्हे कार्यो में तेजी लाये जाने के निर्देश दिये। बैठक में जिलाधिकारी महोदय द्वारा खण्ड विकास अधिकारियों को उनके क्षेत्रों के अन्तर्गत स्थायी एवं अस्थायी गौआश्रय स्थलों की भी समीक्षा की समीक्षा के दौरान उन्होने प्रत्येक खण्ड विकास अधिकारी से उनके क्षेत्रों के अन्तर्गत स्थायी एवं अस्थायी गौआश्रय स्थल कितने है तथा उसमें कितने गौवंश संरक्षित किये गये है तथा उनके चारा,पानी, भूसा आदि के संबंध में जानकारी की तथा यह भी निर्देशित किया कि ठण्ड को देखते हुये गौवंश आश्रय स्थलों में शेड,प्लास्टिक आदि लगाये जाये। उन्होने यह भी कहा कि पशुओं के रख रखाव तथा उनकी साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाये इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही शिथिलता बर्दाश्त नही की जायेगा।उन्होने इस कार्य हेतु समस्त उपजिलाधिकारी को निरीक्षण किये जाने हेतु निर्देशित किया तथा जहां भी कमी पाये जाये उसे ठीक कराये जाने के भी निर्देश दिये।
बैठक में नगर मजिस्ट्रेट सुनील कुमार शुक्ला,समस्त उपजिलाधिकारी,समस्त तहसीलदार,समस्त खण्ड विकास अधिकारी तथा संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

रिपोर्ट-अमित कुमार जनपद जालौन।