लखनऊ

शिया पीजी कॉलेज खुलने की खबर का किया खंडन

आदेश 23 नवम्बर , 2020 ( सोमवार ) से शिया पी 0 जी 0 कालेज , लखनऊ भौतिक रूप से अध्ययन के लिए खुलने की खबर भ्रामक है

संज्ञान में आया है कि महाविद्यालय के छात्रों के व्हाट्सअप ग्रुप पर ये मैसेज प्रसारित हो रहे हैं कि उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार 23 नवम्बर , 2020 से शिया पी 0 जी 0 कालेज , लखनऊ में कक्षाएं भौतिक रूप से संचालित होंगी

यह खबर पूर्ण तरीके से असत्य और भ्रामक है

अपर मुख्य सचिव , उच्च शिक्षा . प्रदेश शासन द्वारा जारी आदेश संख्या -5453 / सत्तर – 3-2020-0820 )2020 दिनांक 17 नवम्बर 2020 में यह उल्लिखित किया था कि भौतिक रूप से महाविद्यालय 23 नवम्बर 2020 के बाद खोले जा सकते है

जिसके लिए महाविद्यालय को सरकार द्वारा जारी दिशानिर्देशों के सन्दर्भ में अपनी कार्ययोजना बनाकर जिलाधिकारी तथा क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी से तालमेल करते हुए लागू करना है

इस शासनादेश के सम्बन्ध में शिया पी 0 जी 0 कालेज , लखनऊ द्वारा अपनी कार्ययोजना तैयार करके जिलाधिकारी एवं क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी को प्रेषित कर दी है जो अनुमोदन की प्रक्रिया में लम्बित है

*रिपोर्ट-आमिर हुसैन*