झांसी:कोरोना काल मे रामलीला और रावण दहन का आयोजन बहुत ही कम जनपदों में किया गया है।जिन जनपदों में हुआ उनमें से झाँसी का नाम जुड़ गया है झांसी के बड़ा बाजार में रामलीला मंचन का आयोजन किया गया है ये आयोजन श्री बाल युवक रामलीला नाटक समिति द्वारा सती सुलोचना अहिरावण वध की लीला दिखाई गई इस बड़ा बाजार की समिति को 56 वर्ष पूरे होने को जा रहे हैं समिति के महामंत्री श्री अरुण द्विवेदी पूर्व पार्षद ने बताया की रामलीला में शासन और प्रशासन की गाइडलाइन के अनुसार सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए रामलीला का मंचन किया जा रहा हैं भरत राय जो कि समिति के संस्थापक हैं उन्होंने बताया की झांसी में 24 रामलीला समिति थी रामलीला को बड़ा बाजार समिति अभी तक कायम रखे हुए हैं महामंत्री अरुण दुबे जी का कहना है कि पूरे बुंदेलखंड में पहली परमिशन बड़ा बाजार बाल युवक नाटक समिति को मिली है इस बार लोकल के लोग अभिनय करने के लिए कोविड-19 को देखते हुए नहीं कर रहे थे इसलिए बिंद्रावन के कलाकारों की अभिनय के लिए बुलाया गया है सुरक्षा के उद्देश्य से एसपी सिटी विवेक त्रिपाठी ने बड़ा बाजार में फोर्स के साथ पैदल भ्रमण करते हुए वहाँ का जायज़ा लिया इस मौके पर soni news की टीम से बात करते हुए उन्होंने कहा कि रामलीला समिति के लोगों से आग्रह किया गया है कि नारी सशक्तिकरण का प्रचार करें जिससे लोगों में महिलाओं के प्रति सम्मान रहे ।

इस मौके पर ओमप्रकाश तिवारी अध्यक्ष भरत राय मुख्य संयोजक अरुण द्विवेदी पूर्व पार्षद महामंत्री केएन कुशवाह प्रबंधक मनोज सेन लालीकोषाध्यक्ष रघुवीर शरण दुबे राज महा निर्देशक अन्य लोग समिति में शामिल हैं

झांसी से soni news के लिए क्राइम रिपोर्टर कमलेश चौबे