कानपुर देहात –विगत दिनों अम्बेडकर नगर गाजियबाद में वरिष्ठ पत्रकार विक्रम जोशी की हत्या से पूरे प्रदेश में पत्रकारो में सरकार के खिलाप रोष व्याप्त है
आज ग्रामीण पत्रकार एसोसियसन् के जिलाध्यक्ष हरिशंकर श्रीवास्तव ने जिलाधिकारी के माध्यम से माननीय राज्यपाल महोदय के नाम ज्ञापन जिसमे माँग की गयी की पत्रकार विक्रम जोशी की हत्या में शामिल हत्यारो को फाँसी की सजा दी जाये व उनके परिवार जानो को सुरक्षा प्रदान की जाय तथा म्रतक पत्रकार के परिवार को एक करोड़ की सहायता प्रदान की जाये
और प्रदेश में पत्रकारो को फर्जी मुकदमे में न फसाया जाये
उनका उत्पीड़न रोक जाये व पत्रकारो को सुरक्षा प्रदान की जाये ,जिला स्तरीय पत्रकार स्थायी समिति की हर दो महीनो में वैठक बुलाई जाये और प्रेस क्लब भवन का शीघ्र निर्माण कराया जाये,पत्रकारो के खिलाफ बिना जाँच के मुकदमा न पंजीकृत किया जाये
इस मौके पर मुख्यरूप से ग्रामीण पत्रकार एसोसियेसन के जिलामहामंत्री राघव अग्निहोत्री ,अनूप सचान ,विकास कटियार,नकुल कुमार, यादुवेन्द्र सिंह,अमन तिवारी, रवि मिश्रा समेत दर्जनों पत्रकार मौजूद रहे,,