
भारतीय वायुसेना के बेड़े में शामिल होने 5 राफेल फाइटर जेट ने फ्रांस से भरी उड़ान
5 फाइटर प्लेन को 7 भारतीय पायलट उड़ाकर ला रहें है अंबाला एयरबेस
फ्रांस से भारत के लिए रवाना हुए पांच राफेल विमान
29 जुलाई की सुबह अंबाला एयरबेस पहुंचेंगे विमान
पांचों राफेल फाइटर प्लेन को 28 जुलाई को संयुक्त अरब अमीरात में उतारा जाएगा
(यूएई) के अल डाफरा एयरबेस पर उतरेंगे प्लेन
अल डाफरा एयरबेस की जिम्मेदारी है फ्रांस एयरफोर्स के पास
एयरबेस पर राफेल विमानों की चेकिंग के साथ भरा जाएगा फ्यूल
पांचों राफेल विमान 29 जुलाई की सुबह पहुँचेगे भारत
भारत ने फ्रांस से 36 राफेल विमान खरीदने की है डील