गाँधी महाविद्यालय, उरई,उ० प्र० विश्वविद्यालय महाविद्यालय शिक्षक महासंघ (फुपुक्टा) के आह्वान पर आज उसकी मांगों के सम्बन्ध में सभी महाविद्यालयों में वहां के प्राध्यापकों ने धरना प्रदर्शन किया. इसी क्रम में गाँधी महाविद्यालय, उरई में भी मानदेय प्रवक्ता के रूप में कार्यरत प्राध्यापकों ने भी धरना प्रदर्शन किया. महाविद्यालय में वहां की शिक्षक संघ इकाई से अलग मानदेय प्रवक्ताओं की अपनी इकाई ने अलग से धरना देकर मुख्यमंत्री के नाम से तथा फुपुक्टा के लिए पत्र भेजा. फुपुक्टा द्वारा सातवें वेतनमान की माँग, मानदेय प्रवक्ताओं के विनियमितीकरण की माँग के साथ-साथ पुरानी पेंशन बहाली की माँग, महाविद्यालयों में शिक्षकों की भर्ती, प्राचार्य पद हेतु लिखित परीक्षा को समाप्त किये जाने सम्बन्धी मांगों सहित कुल चौबीस बिन्दुओं का माँग-पत्र प्रस्तुत किया गया.
फुपुक्टा के माँग-पत्र में सदैव की भांति इस बार भी मानदेय विनियमितीकरण की माँग रखी गई है. इस बारे में महाविद्यालय के मानदेय प्रवक्ताओं का कहना है कि उनको शिक्षक संघ में शामिल नहीं किया जा रहा है, जबकि इस बारे में फुपुक्टा की तरफ से बहुत पहले ही दिशा-निर्देश जारी कर दिया गया था. इसके बाद भी महाविद्यालय स्तर पर और विश्वविद्यालय स्तर पर मानदेय प्रवक्ताओं को शिक्षक संघ में शामिल नहीं किया गया है. इसके साथ-साथ मानदेय प्रवक्ताओं का कहना है कि फुपुक्टा की ओर से मांगें उठाये जाने के बाद भी उनको अपने प्रतिनिधिमंडल में शामिल करके मंत्री स्तर की बातचीत के लिए नहीं ले जाया जाता है. इससे भी प्रदेश के मानदेय प्रवक्ताओं में भ्रम की स्थिति बनी हुई है. गाँधी महाविद्यालय के मानदेय प्रवक्ताओं का कहना है कि उनके साथ महाविद्यालय और विश्वविद्यालय स्तर पर हो रहे इसी विभेद के चलते वे फुपुक्टा की मांगों का साथ देते हुए महाविद्यालय की शिक्षक संघ इकाई से अलग धरना दे रहे हैं. यदि भविष्य में महाविद्यालय इकाई या फिर विश्वविद्यालय संघ मानदेय प्रवक्ताओं को अपने साथ शामिल करता है तब तो वे सभी उनके साथ धरना अथवा अन्य आंदोलनों में साथ देंगे, अन्यथा की स्थिति में समस्त मानदेय प्रवक्ता अपना आन्दोलन, धरना आदि स्वतंत्र रूप से ही संपन्न किया करेंगे.
गाँधी महाविद्यालय, उरई में कार्यरत समस्त मानदेय प्रवक्ताओं ने सहमति व्यक्त करते हुए बताया कि शीघ्र ही वे अपना एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री और उप-मुख्यमंत्री से मिलने के लिए भेजेंगे. जो उनके विनियमितीकरण और अवकाश सम्बन्धी समस्याओं पर अपनी माँग उच्च स्तर पर रखेगा. आज दिए गए धरना प्रदर्शन में समस्त मानदेय प्रवक्ता डॉ० सुनीता गुप्ता, डॉ० कुमारेन्द्र सिंह सेंगर, डॉ० ऋचा पटैरिया, के० के० गुप्ता, के० के० त्रिपाठी, अनूप शुक्ला, धर्मेन्द्र कुमार, स्वप्निल भट्ट, रोहित पाठक, प्रीति परमार उपस्थित रहे.