लखनऊ

उत्तर प्रदेश की जेलों में बन्द कैदियों की बोर्ड परीक्षा में सफलता पर डीजी जेल आनंद कुमार ने दी बधाई

यूपी की जेलों में निरुद्ध बंदियों ने भी बोर्ड की परीक्षाओं में लिया भाग

हाईस्कूल बोर्ड में 17 जेलों के 114 बंदियों ने भरे थे फॉर्म

जिसमें से 93 बंदियों ने परीक्षा दी और कुल 86 बंदी हुए पास

परीक्षा देने वाले बंदियों में से कुल 92.4% बंदी सफल रहे

हाईस्कूल परीक्षा में बैठे सभी 93 बंदी पुरुष थे

इंटरमीडिएट बोर्ड की परीक्षा में 95 बंदियों ने भरा था फॉर्म जिसमे 75 बंदियों ने दी थी परीक्षा

75 में से 63 बंदी पास हुए

इंटर में 75 बंदियों में से दो महिला बंदी भी थीं जिनमें से एक देवरिया जेल की तथा दूसरी सहारनपुर जेल की थी

दोनो महिला बंदियों ने परीक्षा में सफलता प्राप्त की

इंटर की परीक्षा में जिला जेल गाज़ियाबाद के विचाराधीन बंदी
अरुण पुत्र ओमवीर ने 354 /500 यानी
70.8 ℅ अंक पाकर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया जबकि हाईस्कूल में केंद्रीय कारागार वाराणसी के सिद्धदोष बंदी शिवप्रताप सिंह पुत्र रामकवल ने 459/600 यानी 76.5% अंक पाकर बंदियों में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया।

डीजी जेल आनंद कुमार ने परीक्षाओं में सफल सभी बंदियों को शुभनामनाएँ देते हुए बंदी – शिक्षा कार्य में लगे जेल अधिकारियों, कर्मचारियों को शिक्षा जैसा पवित्र दान बंदियों को देने के लिए हार्दिक बधाई दी है तथा यह कहा है कि-
” पथ से भटके हुए बंदियों के पुनर्वास तथा उन्हें समाज की उपयोगी इकाई बनाने के लिए बंदी- शिक्षा से उत्तम विचार दूसरा कुछ नहीं है “