लखनऊ: दिनांकः 17.06.2020

उत्तर प्रदेश सरकार ने बुन्देलखण्ड एवं विंध्य क्षेत्र में औद्यानिक विकास की योजना के अन्तर्गत चालू वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए 433.20 लाख की धनराशि की स्वीकृति प्रदान की है। इस धनराशि में से प्रथम तिमाही की 78.30 लाख की धनराशि अवमुक्त कर दी गई है।

इस सम्बंध में उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा शासनादेश जारी करते हुए बताया गया है कि जिन मण्डलों के बागवानी विकास के लिए धनराशि अवमुक्त की गई है वे मण्डल झांसी, चित्रकूट धाम तथा मिर्जापुर हैं।

जारी शासनादेश के अनुसार स्वीकृत धनराशि का उपयोग निर्धारित मद में ही किया जायेगा।