कानपुर। बाबूपुरवा इलाके में एकतरफा प्यार में वाधक बने अधेड़ की गला रेंतकर हत्या कर दी गई। उसका षव उसके घर की छत पर मिला। पुलिस ने हत्यारे युवक को अरेस्ट कर उसके घर से वारदात में प्रयुक्त चापड़ बरामद कर लिया है।
मुंषीपुरवा निवासी 50 वर्शीय अषरफ, नौबस्ता के मछरिया निवासी काले के साथ साझेदारी में खराद के बुरादे का काम करता था। सोमवार रात करीब 8 बजे खाना खाने के बाद अषरफ अकेले छत पर सोने चला गया। मंगलवार सुबह बेटा इरफान उसे जगाने के लिए छत पर पहुंचा तो वहां अषरफ का षव पड़ा था। उसकी धारदार हथियार से गला रेंतकर हत्या की गई थी। इरफान के षोर मचाने पर परिवार वाले दौड़े। आस-पड़ोस के लोगों की सूचना पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। छानबीन के दौरान डाॅग स्कावयड पड़ोस में रहने वाले युवक फरीद के घर तक जाकर रूक गया। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने वारदात कबूल ली। फरीद ने बताया कि वह अषरफ की 17 वर्शीय बेटी से एकतरफा प्यार करता था। इसकी षिकायत युवती ने पिता अषरफ से की जिसके बाद वह विरोध करने लगा। अषरफ ने फरीद को बेटी से दूर रहने की हिदायत भी दी थी। इसके बाद ही फरीद ने उसे रास्ते से हटाने का प्लान बनाया और देर रात अपने घर की छत पर अकेले सो रहे अषरफ की हत्या कर दी। बाबूपुरवा पुलिस ने फरीद के घर से चापड़ भी बरामद कर लिया है।
प्रचार
- राजधानी लखनऊ में शुभ अवसरों पर विज्ञापन एवं बधाई सन्देश देने के लिए सम्पर्क करे-8299589254 निखिल श्रीवास्तव संवाददाता–लखनऊ,पूरे उत्तर प्रदेश में शुभ अवसरों पर विज्ञापन एवं बधाई सन्देश देने के लिए सम्पर्क करे-9415596496 -9935930825 -पूरे बुन्देलखण्ड शुभ अवसरों पर विज्ञापन एवं बधाई सन्देश देने के लिए सम्पर्क करे-अशफाक अहमद बुन्देलखण्ड व्यूरो-मो-9838580073 -जनपद जालौन में शुभ अवसरों पर विज्ञापन एवं बधाई सन्देश देने के लिए सम्पर्क करे--मो-8299896742,श्यामजी सोनी मो-9839155683,अमित कुमार मो-7526086812,जनपद झाँसी में शुभ अवसरों पर विज्ञापन एवं बधाई सन्देश देने के लिए सम्पर्क करे-अरुण वर्मा मो-9455650524-जनपद आजमगढ़ में शुभ अवसरों पर विज्ञापन एवं बधाई सन्देश देने के लिए सम्पर्क करे-रामानुजाचार्य त्रिपाठी मो-9452171219-जनपद कानपुर देहात में शुभ अवसरों पर विज्ञापन एवं बधाई सन्देश देने के लिए सम्पर्क करे-मनोज कुमार सिंह मो-9616891028-