लखनऊ पुलिस ने दिया कार्यवाही का आश्वासन

आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर को शिक्षक भर्ती से अलग रहने के संबंध में धमकी दी गयी है.
अमरेश प्रताप सिंह, 4/225, लालबाग, हजरतगंज, लखनऊ-226001, 8854568721 के नाम से प्रेषित इस पत्र में प्रेषक के स्थान पर सावधान लिखा है.

पत्र में अमिताभ तथा उनकी पत्नी एक्टिविस्ट डॉ नूतन ठाकुर को 69000 शिक्षक भर्ती में रोड़ा अटकाने की बात कही गयी है और ऐसा करने से मना किया गया है. पत्र में कहा गया है कि सरकार एवं सभी लोग जानते हैं कि पेपर आउट हुआ है, लेकिन अमिताभ तथा उनकी पत्नी को इस मुद्दे पर कुछ नहीं करना है.

पत्र में कहा गया है कि अमिताभ सरकार के खिलाफ बोलते हैं, वे इसे बंद करें और चुपचाप अपनी नौकरी करेन. कहा गया है कि यदि उन्होंने सरकार के खिलाफ या इस भर्ती के खिलाफ कुछ कहा तो उनके लिए अच्छा नहीं होगा.

अमिताभ ने इस संबंध में पुलिस कमिश्नर लखनऊ को पत्र लिख कर जाँच कराते हुए कार्यवाही किये जाने की मांग की, जिसपर उन्हें लखनऊ पुलिस के ट्विटर हैंडल @lkopolice पर यह आश्वासन दिया है- “SHO गोमतीनगर द्वारा अवगत कराया गया कि उक्त प्रकरण आईटी एक्ट से सम्बधिंत है, अतः साइबर सेल से राय लेकर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है”.