जालौन।अनलॉक के पहले दिन से ही राशन की दुकानों पर खाद्यान्न का वितरण किया गया।
जालौन क्षेत्र के ग्राम गायर में सरकारी राशन की दुकान पर शोशल डिस्टेंसिस का खास ख्याल रख कर राशन वितरण किया गया।
लॉकडाउन में किसी गरीब व असहाय को कोई परेशानी न हो इसके लिए सरकार व खाद्य व रसद विभाग लगातार प्रयास रत रहा है।नियमित राशन के अलावा माह की 15 तारीख को निशुल्क खाद्यान्न का भी वितरण किया गया।
सोमवार से ही गायर में सरकारी राशन दुकान पर चावल,गेहूं व चने का वितरण किया जा रहा है।अंत्योदय,मनरेगा,पंजीकरण श्रमिकों को निशुल्क राशन का वितरण किया गया।
इसके अलावा कार्डधारकों ने निर्धारित मूल्य पर चावल,गेहूं व चना वितरित किया गया।
वही ग्राम गायर कोटेदार लालजी सिंह ने बताया कि 1 तारीख से ही राशन वितरण करना शुरू कर दिया जाता है।
और सभी लोगो से मास्क लगाने व सोशल डिस्टेंसिस का पालन करने की अपील की।
इस दौरान कार्ड धारक-लालाराम, सुरेश,पिंकी,नेमवती,वीरेंद्र प्रताप, राजकुमारी,कलू,शहंशाह,अमित,हरीराम,तारा, सहित अन्य कार्डधारक मौजूद रहे।

रिपोर्ट-अमित कुमार जनपद जालौन।