उरई(जालौन)।आज दिनाँक 09 जुलाई 2025 को ऑल इंडिया इम्प्लांइज एसोसिएशन के आव्हान पर यू.पी. बैंक इम्पलाइज यूनियन उ.प्र. जालौन इकाई द्वारा एक दिवसीय हड़ताल की गई।

जिसमें विभिन्न मांगों को लेकर विभिन्न बैंको के कर्मचारी हड़‌ताल पर रहे।Img 20250709 wa0084

जिसमें प्रमुख मांगे है-

सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक और बीमा कम्पनियो को मजबूत करें।
बैंक और LIC में निजीकरण और निवेश बंद करें।
आउटसोर्सिंग और बैंक की नौकरियों पर रोक।
एनपीएस समाप्त करें ओपीएस बहाल करें।
आम नागरिकों के लिए सेवा शुल्क कम करें.
पुराने श्रम कानून वापस न लाये जाये।
विभिन्न मांगों लेकर बैंक कर्मचारी बुधवार को एक दिवसीय हड़ताल पर रहे।जिसका नेतृत्व सुरेश चंद्र यागिक जिला मंत्री द्वारा किया गया।
जिसमें कई बैंको के कर्मचारी मौजूद रहे।

रिपोर्ट-अमित कुमार पत्रकार जनपद जालौन उत्तर प्रदेश।