

उरई(जालौन)।राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार, करागार एवं होमगार्ड विभाग उ0प्र0 धर्मवीर प्रजापति व मा0 विधायक सदर गौरीशंकर वर्मा, मा0 विधायक माधौगढ़ मूलचन्द्र निरंजन व जिलाधिकारी चाँदनी सिंह की उपस्थिति में विकास भवन के रानी लक्ष्मीबाई सभागार में नवनियुक्त चयनित एएनएम अभ्यर्थियों को मा0 राज्यमंत्री एवं मा0 जनप्रतिनिधियों के हाथों से नियुक्ति पत्र सौंपा गया, जनपद में कुल 25 एएनएम की नियुक्ति हुई है। इस दौरान मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा उत्तर प्रदेश में चयनित 1573 एएनएम स्वास्थ्य कार्यकत्रियों को नियुक्ति पत्र वितरण किया गया।
इस वितरण समारोह का सजीव प्रसारण विकास भवन के रानी लक्ष्मीबाई सभागार में देखा गया। इस अवसर पर मा0 राज्यमंत्री ने कहा कि व्यक्ति की पहचान उसके कार्यो से ही होती है, आप अपने कार्यो द्वारा जनपद को प्रदेश में एक अलग पहचान दिला सकते है, मरीजों के साथ आप द्वारा किया गया स्नेहमय व्यवहार औषधि तुल्य कार्य करेगा। उन्होने नवनियुक्त एएनएम व उनके माता-पिता को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर नवनियुक्ति एएनएम स्वास्थ्य कर्मियों को बधाई देते हुए सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा ने कहा कि म मुख्यमंत्री जी का लक्ष्य है कि स्वास्थ्य क्षेत्र में कार्मियों की जो कमी है उसको पूरा किया जाये, आपकी नियुक्ति इसी दिशा में एक प्रयास है, आप जनपद के स्वास्थ्य विभाग में चल रहे अभियानों में निष्ठा के साथ अपना योगदान दे, आपका योगदान अत्यन्त महत्वपूर्ण है, खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में गर्भवती माँ और उनके बच्चों के स्वास्थ्य का देख भाल करना आपका पुनीत कर्तव्य है और मैं उम्मीद करता हूॅ कि आप सभी इस कार्य में पूरी तरह से खरी उतरेंगी।
विधायक सदर ने कहा कि निष्पक्ष एवं पारदर्शी प्रक्रिया के अन्तर्गत उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा नियुक्तियां की गई हैं। उन्होने नवनियुक्त कार्यकत्रियों से कहा कि वह ईमानदारी व कर्तव्य, निष्ठा के साथ अपने पदेन दायित्वों का निवर्हन करें।
उन्होने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार के यशस्वी मुख्यमंत्री जी ने बिना किसी भेदभाव, धन, बल के परे रखकर पारदर्शी तरीके से नियुक्तियां की जा रही है आज आप लोगो को नियुक्ति पत्र देकर बड़ी खुशी हो रही हैं।
मा0 विधायक माधौगढ़ मूलचंद निरंजन ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार आम जन को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिये सरकार कृत संकलिप्त है इसके लिये निरन्तर प्रयास किये जा रहे हैं।
उन्होने कहा कि कोरोना काल में उत्तर प्रदेश में किये गये कार्यो को माडल के रूप में लिया गया। उन्होने कहा कि उत्तर प्रदेश में पहली बार इतनी बड़ी संख्या में एएनएम की नियुक्तियां की गयी है यह सरकार की सकारात्मक सोच व आम जन को बेहतर सुविधाये उपलब्ध कराने का परिणाम हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 एन0डी0शर्मा ने माननीय राज्यमंत्री व मा0 जनप्रतिनिधियों सहित सभी लोगों का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर मा0 जलशक्ति मंत्री के प्रतिनिधि अरविन्द चौहान, मुख्य विकास अधिकारी भीमजी उपाध्याय, सी0एम0एस0 आदि सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

रिपोर्ट-अमित कुमार उरई जनपद जालौन उत्तर प्रदेश।