
कोंच(जालौन)। युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित नेहरू युवा केंद्र संगठन जालौन के जिला युवा समन्वयक रवि दीक्षित के निर्देशन में संस्कृति गिरवासिया ने कोंच ब्लॉक के सरस्वती बालिका विद्या मंदिर मंडी परिषद में विकासखंड स्तरीय खेल प्रतियोगितायो का आयोजन किया ,जिनमे 100 ,200 मीटर दौड़ बालिका एवं बालक वर्ग के लिए वॉलीबॉल, चक्का फेंक ,खोखो, आदि खेल आयोजित हुए कार्यक्रम का प्रारम्भ मुख्य अतिथि सरस्वती बालिका विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य नीरज द्विवेदी एवं मदर्स प्राइड स्कूल के प्रबंधक आदित्य पांडे ने किया खेल प्रतियोगिता का रेफरी विनय कुमार झा को बनाया गया 100 मीटर बालिका वर्ग दौड़ में प्रथम स्थान नेहा प्रजापति द्वितीय स्थान तुलसी कुशवाहा तृतीय स्थान नैना गोस्वामी ने प्राप्त किया। वहीं दूसरी ओर 100 मीटर बालक वर्ग दौड़ में प्रथम स्थान तीर्थ श्रीवास्तव श्रेयांश यादव द्वितीय युवराज सिंह गुर्जर तृतीय स्थान पर रहे वहीं 200 मीटर दौड़ में क्रम साहब तृषा पटेल हर्ष पांचाल श्रेयांश अंजू मिश्रा विश्वास राज श्रीवास्तव सार्थक पटेल आदित्य अंशिका कुशवाहा आदि बच्चों ने पुरस्कार प्राप्त किए चक्का फेंक प्रतियोगिता में आशुतोष पटेल प्रथम असहद अंसारी द्वितीय स्थान प्राप्त किया
नेहरू युवा केंद्र समय-समय पर युवाओं के बीच प्रतियोगिताएं आयोजित करता रहता है जिससे कि युवाओं को एक मंच मिले और उन्हें आगे बढ़ने का मौका मिले विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया
इस अवसर पर विश्वनाथ दीक्षित,अजय पटेल,सागर गहोई, सुमित दीक्षित,किशन पटेल,परवेश,दीपक पटेल,श्यामवीर,सौरभ पुरवार विकास पटेल आदि उपस्थित रहे वहीं कार्यक्रम का सफल संचालन अध्यापक राजेन्द्र दुवेदी ने किया।