आला अधिकारियों के सामने कोरोना गाइड लाइंस की उड़ाई जा रही धाज्जिया
रामपुरा जालौन – जिला जालौन से क्या कॉरोना का कहर ख़तम हो गया सरकार तीसरी कोरोंना की गाइड लाइन कितनी भी मुहैया करा ले ब्लॉक परिसर में बै ठे जिम्मेदार अधिकरियों के कान के नीचे जुं तक नहीं रेंगती है ऎसा ही ब्लॉक रामपुरा के राजा के गेस्ट हाउस में मुख्मंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत कराए जा रहे कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ती नजर आयी। ऎडीओ समाज कल्याण कल्याण के पास तीन जगह का चार्ज होने से उन्होंने किसी ब्लॉक के कर्मचारी अधिकारी या अन्य सामाजिक कार्यकर्ता आदि को भी सूचना देना मुनासिब नहीं समझा जिसके चलते प्रचार प्रसार जानकारी ना होने के कारण कम संख्या में जोड़ों के रजिस्ट्रेशन कराए गए जबकि लक्ष्य माननीय मुख्यमंत्री जी के यहां से चालीस जोड़ों का था जिसका धन ऎडियो समाज कल्याण के खाते में आ चुका था।माननीय मुख्मंत्री जी की योजना का आला अधिकारी लगा रहे पलीता।गुपचुप तरीके से रजिस्ट्रेशन कराने से तीनो ब्लॉक में केवल 21 जोड़ों के रजिस्ट्रेशन हो सके।
*रिपोर्ट:जनपद जालौन के कुठौंद से soni news के लिए लवकेश सिंह*
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह रामपुरा में उड़ी सोशल डिस्टेंस की धज्जियां
Related Posts
परिषदीय व मान्यता प्राप्त विद्यालय अब सुबह 7 से 12 बजे तक होंगे संचालक।
(उरई)जालौन। जनपद में बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित समस्त विद्यालय अब प्रातः सात से 12:00 बजे तक संचालित होंगे । उक्त आशय का आदेश जारी करते हुए जिला बेसिक…
अबतक की सबसे बड़ी ख़बर:यूपी में नक्शा पास कराने की जरूरत खत्म
Lko Big Breaking यूपी में नक्शा पास कराने की जरूरत खत्म सरकार का आम जनता को बड़ा तोहफा उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के नागरिकों को बड़ी राहत…