कानपुर देहातः विकास भवन गांधी सभागार कक्ष में सीडीओ जोगिंदर सिंह की अध्यक्षता में बैठक आयोजित कर महत्वपूर्ण बिंदुओं पर निर्देश जारी किए गए जिसमे मनरेगा योजनान्तर्गत समस्त ग्राम पंचायतों में कार्य न प्रारम्भ होने पर कठोर चेतावनी के साथ निर्देशित किया गया। कि 2 दिवस में प्रत्येक ग्राम पंचायतों में कार्य तालाब, पौध रोपण हेतु गड्डे, नाला निर्माण, बूल निर्माण, चकरोड निर्माण, इंडिया मार्का-2 में सोक पिट आदि कार्यों का चिन्हांकन कर सूची प्रेषित करने प्रेषित श्रम बजट 2020- 21 को ग्राम पंचायत वॉर, माहवार निर्धारित कर प्रेषित करने , दैनिक प्रगति तीसरे दिन से 12 बजे से पूर्व उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया।

प्रधानमंत्री/ मुख्यमंत्री आवास के अवशेष 90 दिनों के MR 2 दिवसों में 100% जारी करने, गतवर्ष के लम्बित कार्यो को पुनः शुरू कराने, विकास खण्डों में स्थापित secure lab में तकनीकी सहायको द्वारा एस्टिमेट बनाने व MB करने के निर्देश दिये खण्ड विकास अधिकारियों को कार्य स्थल का निरीक्षण कर गुणवत्ता सुनिश्चित करते हुए फ़ोटो प्रेषित करने एवं कार्य में अनियमित्ता मिलने पर कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में जिला विकास अधिकारी , उपायुक्त मनरेगा , परियोजना निदेशक ,समस्त खण्ड विकास अधिकारियों, जेई आईडी , अतिरिक्त कार्यक्रम अधकारी , समस्त कम्प्यूटर ओपरेटर उपस्थित रहे।