बता दें कि अतरौलिया स्थित यूनियन बैंक, स्टेट बैंक अतरौलिया,पंजाब नेशनल बैंक , यूनियन बैंक लोहरा ,बांसगांव, मदियापार,सहित सभी बैंकों में प्रतिदिन होने वाली घटनाओं(छिनैती) के मद्देनजर थाना प्रभारी हिमेन्द सिंह के नेतृत्व में सघन तलाशी अभियान चलाया गया जिसमें संदिग्धों को जो बैंक के अंदर घूमते रहते हैं व मौका पाकर घटना को अंजाम देते हैं ऐसे लोगों को तलाशी लेने के बाद हिदायत के साथ छोड़ा गया व बैंक के अंदर सी सी टी वी कैमरे, बैंक गार्ड की उपस्थिति ,कैश काउंटर ,आदि जगहों पे निरीक्षण किया गया।

बैंक मैनेजर को भी निर्देशित किया गया की बैंक परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे चालू रखें व बैंक परिसर में घूमने वाले संदिग्ध लोगों की पहचान करें, ऐसे लोगों की पहचान होने पर थाना अतरौलिया को सूचित करें ।

इसी क्रम में क्षेत्र के लगभग सभी बैंकों में आज सघन तलाशी अभियान चलाया गया जिससे बैंक के अंदर अफरा तफरी मची रही ,संदिग्ध व्यक्तियों के बैंक पासबुक आदि चेक किए गए व अनावश्यक बैंक के अंदर न घूमने की हिदायत दी गई बैंक परिसर में गार्ड व पुलिस कर्मियों की तैनाती भी सुनिश्चित की गई और निर्देशित किया गया कि बैंक परिसर के आसपास संदिग्ध व्यक्तियों को देखते ही तुरंत थाने को सूचित करें ।

न्यूज़ रिपोर्टर विशेष त्रिपाठी आजमगढ़
आजमगढ़ से इच्छुक कार्यकर्ता संपर्क करें मो. 9452 17 1219