उरई(जालौन)।उरई शहर के जिला मुख्यालय मे धनगर पाल समाज के सैकड़ों लोगों ने अपनी मांगों को लेकर विशाल धरना प्रदर्शन किया।वही जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को माँग पत्र भेजा। इनका कहना है कि जिला प्रशासन को कई बार शासनादेश उपलब्ध कराया। उसके बाद भी जनपद जालौन के धनगर समाज जाति के लोगों के अनुसूचित जाति प्रमाण पत्र नहीं बनवाए गए। जबकि पड़ोसी जनपद कानपुर देहात एवं औरैया में अनुसूचित जाति प्रमाण पत्र बनवाए गए।वही बताया गया कि गत दिनों जिलाधिकारी को स्मृति पत्र देकर धनगर जाति प्रमाण पत्र जारी कराने हेतु अनुरोध किया गया था। जबकि जनपद जालौन में धनगर समाज का प्रशासन द्वारा सर्वे भी कराया जा चुका है और परिवार रजिस्टर में धनगर जाति दर्ज है फिर भी तहसीलदार मौखिक रूप से अधीनस्थ राजस्व कर्मचारियों से आवेदन पत्रों पर गलत रिमार्क लगा कर आवेदन निरस्त कर रहे हैं।ऐसी स्थिति में सरकार का स्पष्टीकरण आदेश राजस्व अधिकारियों के बीच एक हास्यास्पद विषय बन गया है हम धनगर समाज के लोग सरकार के प्रति आशान्वित हैं परंतु अधिकारियों की सरकार विरोधी मानसिकता होने से जनपद जालौन का धनगर समाज आक्रोशित हो गया है। और जब तक सरकार विरोधी अधिकारियों को कड़ाई के आदेश जारी करके धनगर जाति प्रमाण पत्र जारी कराने के लिए मजबूर नहीं किया जाता है तब तक जनपद जालौन के धनगर समाज के लोग धरना प्रदर्शन क्रमिक अनशन तथा उनकी के लिए मजबूर होंगे जिसकी जिम्मेदारी शासन की होगी। इस मौके पर-श्री राम पाल धनगर(पूर्व सांसद) सहित सैकड़ो लोगो मौजूद रहे।

Soni news के लिए जनपद जालौन से अमित कुमार क्राइम रिपोर्टर के साथ रंजीत सिंह

जनपद जालौन में किसी भी प्रकार के विज्ञापन या समाचार के लिए संपर्क करें