उरई(जालौन)उरई में ओम सेवा संस्थान ने जिला अस्पताल में रक्तदान शिविर लगाया।जिसमे संस्थापक सुनील हिन्दुस्तानी ने अपना रक्तदान किया।और उनके साथ आये कई लोगो ने अपना रक्त परिक्षण करवा कर रक्त देने का संकल्प किया।
सुनील हिन्दुस्तानी ने बताया वह आज 11वी बार रक्तदान कर रहे है, उनकी संस्था हमेशा 12 जनवरी को शिविर लगाकर रक्तदान करती आ रही है।उन्होंने बताया कि आज उनका जन्मदिन है,और इसी ख़ुशी में आज रक्तदान किया।आगे कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा दान है,जिसके प्रति कई गलत अफवाह फैली है,जो कि गलत है रक्त देने से कोई कमजोरी नहीं आती है। और रक्त 20 दिन में कम्प्लीट हो जाता है और वह व्यक्ति 3 माह बाद पुनः रक्त देने के लिये तैयार हो जाता है।इससे शरीर की मृत रक्तकणिकाए पुनः जीवित हो जाती है।
उनके साथ हरिशंकर, अभिषेक वर्मा,मनोज पाल, सुखराम परिहार, यतेन्द्र ठाकुर यश सेंगर,ज्योति परिहार,आरजू मंसूरी आदि कई लोग उपस्थित रहे।

फ़ोटो परिचय-रक्तदान करते हुए-सुनील हिंदुस्तानी

रिपोर्ट-अमित कुमार क्राइम रिपोर्टर उरई जनपद जालौन