उरई(जालौन)- योग दिवस पर उरई के इन्द्रा स्टेडियम में अधिक संख्या में लोगो ने योगाभ्यास किय।
जिसमें उरई शहर व जिले के अन्य तहसीलों से अधिक संख्या में आकर लोगो ने योगाभ्यास किया।वही अधिक संख्या में महिलाओं व स्कूली छात्र-छात्राओं ने योगाभ्यास में भाग लिया।
वही जिले के सभी अधिकारी व सांसद,विधायकों ने एक घन्टे योगाभ्यास किया।
वही जिलाधिकारी डॉ0 मन्नन अख्तर ने कहा कि सभी को योग करना चाहिए।योग से हमारा शरीर स्वस्थ रहता है।और कई प्रकार के रोग नष्ट होते हैं।
वही बीजेपी सांसद भानू प्रताप वर्मा ने कहा कि योग करना स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है और योग से हम कई सारी बीमारियों को दूर कर सकते हैं और शरीर को स्वस्थ रख सकते हैं।
वही सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा ने कहा कि योग करने से हम अपने आप स्वास्थ्य रख सकते हैं और निरोग योग हमारे शरीर के लिए लाभदायक है और हम सभी को योग करना चाहिए।
इसी मौके पर- जिलाधिकारी डॉ मन्नान अख्तर सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा, सांसद भानु प्रताप वर्मा, सदर एसडीएम* आदि समस्त अधिकारी मौजूद रहे।

soni news के लिए जनपद जालौन से अमित कुमार के साथ रंजीत सिंह