
थाना क्षेत्र चौबेपुर के ग्राम पंचायत मालौ मे सादिया पत्नी निजामुद्दीन ने आज घर में आत्महत्या कर ली सादिया की उम्र लगभग 40 वर्ष थी जिसके दो बच्चे थे जिसमें 3 वर्ष की बड़ी बेटी है जिसका नाम इकरा है और दूसरा बेटा है जो 5 माह का है सादिया की शादी के 5 वर्ष हो गए थे निजामुद्दीन ने 3 शादियां की थी मौके पर मालौ गांव उप जिलाधिकारी बिल्हौर एवं थाना अध्यक्ष और विनय तिवारी पहुंचे घटनास्थल से पति निजामुद्दीन फरार हो गया है थाना अध्यक्ष की मौजूदगी में युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है