
बिजली के शार्ट सर्किट से होटल में लगी आग,घरेलू सिलेंडर फटा,सामान जलकर हुआ राख
0-पूर्ति व अग्नि शमन विभाग कुंभकर्णी नींद में
0-सबसे व्यवस्तम चौराहे देवनगर चौराहे पर हुआ यह हादसा
जालौन। बिजली की शार्ट सर्किट से एक मिठाई की दुकान जलकर हुई राख , हुआ लाखों का नुकसान, मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने बड़ी मशक्कत से आग पर पाया काबू। पूर्ति विभाग तथा अग्नि शमन विभाग की लापरवाही से घटित हो रही ऐसी घटनाएं।जान बूझ कर कुंभकर्णी नींद मे है ये विभाग।
देवनगर चौराहे पर मां कामाख्या स्वीट हाउस की एक दुकान है जिसमें सोमवार को सुबह कारीगरों द्वारा मिठाई और समोसे बनाए जा रहे थे अचानक बिजली की चिंगारी से दुकान के टट्टर में आग लग गई और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया कुछ ही देर में पूरी दुकान आग के चपेट में आ गई ,आग लगने से दुकान के अंदर रखा घरेलू गैस सिलेंडर ने आग पकड़ ली और जब तक कोई कुछ कर पाता कि सिलेंडर फटने तेज आवाज ने सभी को दहला दिया। आग और विकराल हो गई।आग लगने की सूचना सूचना दमकल को दी गई, दमकल की गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर बड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया। दुकानदार राजा बाबू कुशवाहा पुत्र स्वर्गीय मानसिंह कुशवाहा निवासी गायर ने बताया कि हम विपिन बुधौलिया मोहल्ला फ़र्दनवीश की दुकान किराए पर लिए है उन्होंने यह भी बताया कि जब हम सुबह समोसे बना रहे थे तभी बिजली की चिंगारी से दुकान में आग लग गई और आग ने विकराल रूप धारण कर लिया जिससे मेरे दुकान का लगभग 2 लाख रूप का नुकसान हुआ है, दुकान के अंदर रखें फ्रिज, इनवर्टर, बैटरी, दो मोबाइल और अन्य सामान भी जलकर पूरी तरह राख हो गया है। पूर्ति विभाग की अनदेखी के चलते ढावा,होटल तथा रेस्टोरेंट,विवाह घरों में जमकर घरेलू सिलेंडरो का उपयोग किया जा रहा आज तक इस विभाग द्वारा कोई भी अभियान नहीं चलाया गया जिससे इन पर रोक नहीं लग पा रही है वहीं अग्नि शमन विभाग भी कुंभकर्णी नींद में सोई हुई है सरकार द्वारा दी जाने बाली गाइड लाइनों को स्थानीय अग्नि शमन विभाग ने आज तक न तो अभियान चलाया और न ही लोगों ऐसी घटनाओं के बचाव के लिये जागरूक किया।सबसे बड़ी लापरवाही तो ये है कि होटलों में अग्निशमन आग पर काबू पाने के लिये सिलेंडर लगाना अति आवश्यक है लेकिन नगर में एक भी होटल पर ऐसे सिलेंडर लगे नहीं मिलेगे।