उरई(जालौन)।बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने 2027 के विधानसभा चुनावों को लेकर कमर कस ली है।
बसपा ने शनिवार को जालौन तहसील के ग्राम खर्रा एक अहम बैठक का आयोजन किया।
बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष बृजेश जादव ने कहा कि वर्तमान सरकार की नीतियों से सर्व समाज त्रस्त है।
उन्होंने आरोप लगाया कि बेरोजगारी, महंगाई और भ्रष्टाचार के कारण जनता परेशान है और अब बसपा की नीतियों को याद कर रही है।
वही मानवेंद्र निरंजन विधानसभा प्रभारी ने कहा कि 2027 में बसपा पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी और बहन कुमारी मायावती पांचवीं बार उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री बनेंगी।
वही बैठक में बसपा पार्टी से प्रेरित होकर उनके ग्राम खर्रा के निवासी डॉ योगेश निरंजन बसपा पार्टी में शामिल हुए।
साथ ही उन्हें पार्टी ने जालौन तहसील के सेक्टर खर्रा का महासचिव बनाया और पार्टी की जिम्मेदारी सौंपी।
बैठक में -बृजेश जाटव जिला अध्यक्ष, राजू भाई गायर सेक्टर अध्यक्ष ख़र्रा,उदय बिलायां जिला प्रभारी,मानवेंद्र निरंजन विधानसभा प्रभारी,सौरभ चौधरी पूर्व जिला प्रभारी,विनय गौतम विधानसभा सचिव,अनिल चौधरी पूर्व सभासद मुकेश बाबू सेक्टर अध्यक्ष,प्रशांत सेक्टर अध्यक्ष रोहित युवा नेता ईश्वर दयाल रामकिशोर फूल सिंह लक्ष्मीकांत अमरजीत एवं समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे।

रिपोर्ट-अमित कुमार उरई जनपद जालौन उत्तर प्रदेश।