
उरई(जालौन)।विकास भवन के रानी लक्ष्मीबाई सभागार में संसद सड़क सुरक्षा समिति की अहम बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक की अध्यक्षता सांसद नारायण दास अहिरवार ने की। इस दौरान जनपद में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश हेतु अपने विचार रखे।
सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा ने कहा कि शहर के चौराहों पर खराब ट्रैफिक सिग्नलों को शीघ्र सुधारा जाए और बिना हेलमेट एवं यातायात नियमों का उलंघन करने वालों पर सख्त पुलिस द्वारा सख्त कार्रवाई की जाए।
उन्होंने पेट्रोल पंप संचालकों को निर्देशित करने की मांग की कि बिना हेलमेट वाले लोगों को पेट्रोल न दें।
झाँसी चुंगी के पास बने गड्ढों की मरम्मत की ओर भी उन्होंने ध्यान आकृष्ट किया।
माधौगढ़ विधायक मूलचंद निरंजन ने सड़क सुरक्षा को लेकर विशेष अभियान चलाने और नियम तोड़ने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की बात कही सड़कों पर यातायात में बाधक झाड़ियाँ की सफ़ाई और अवैध कट को बंद किए जाने की बात कही गई कालपी विधायक विनोद चतुर्वेदी ने दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरे लगाने और यातायात संकेतक चिन्ह लगाए जाने का सुझाव दिया।
जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने जनपद के ब्लैक स्पॉट्स की समीक्षा की और अतिक्रमण हटाने, क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत तथा स्कूलों में बच्चों के लिए सड़क सुरक्षा अभियान चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने बिना हेलमेट, रॉन्ग साइड, शराब के नशे में व ओवरस्पीडिंग करने वाले चालकों पर सख्त कार्रवाई की बात भी कही।
बैठक में उपस्थित नगर पालिका कालपी, जालौन कोंच और उरई के नगर पालिका अध्यक्ष और सभी नगर पंचायत के सभी अध्यक्ष द्वारा भी अपने सुझाव दिए गए।
उल्लेखनीय है की उक्त संसद सड़क सुरक्षा समिति की मीटिंग प्रत्येक तीन माह में की जाती है ।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी राजेन्द्र कुमार श्रीवास, अपर जिलाधिकारी संजय कुमार, नगर मजिस्ट्रेट राजेश वर्मा, क्षेत्राधिकारी अर्चना सिंह, एआरटीओ सुरेश कुमार, राजेश कुमार प्रवर्तन, विनय पांडेय यात्री कर/माल कर सहित सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे।
रिपोर्ट-अमित कुमार उरई जनपद जालौन उत्तर प्रदेश।