उरई (जालौन)।एस आर इण्टर कॉलेज एवं एस आर पब्लिक स्कूल उरई में यूपीएससी परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले आईएएस छात्र हस्सान खान को ज़िला पंचायत अध्यक्ष डा. घनश्याम अनुरागी के मुख्य आतिथ्य में विद्यालय के प्रबन्धक अशोक राठौर एवं प्रधानाचार्य रमाकान्त द्विवेदी ने प्रार्थना स्थल पर समस्त छात्र छात्राओं एवं अध्यापकों की उपस्थिति में प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
इस अवसर हस्सान खान ने विद्यालय परिवार का सम्मान के लिए धन्यवाद ज्ञापित करते हुए छात्र छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि विद्यालय के प्रबन्धक अशोक राठौर सर एवं प्रधानाचार्य रमाकान्त द्विवेदी के प्रतिदिन के मोटिवेशन से आज इस लक्ष्य को प्राप्त कर पाया हूँ यदि लक्ष्य निर्धारित कर उसे पाने का प्रयास किया जाय तो सफलता निश्चित मिलती है बिना लक्ष्य के सफलता उस पेंडुलम की तरह है जो चलता तो बराबर है लेकिन पहुँचता कहीं नहीं है।
ज़िला पंचायत अध्यक्ष घन श्याम अनुरागी ने हस्सान को शुभकामनाएँ देते हुए बच्चों से कहा कि नींव का मज़बूत होना आवश्यक है और एस आर विद्यालय ने यह सिद्ध कर दिया है कि उनके अध्यापक गण मज़बूत नींव के वाहक हैं और सभी जानते हैं कि इस विद्यालय का मैनेजमेंट तो लाजवाब है ही।
यूपीएससी परीक्षा पास कर आईएएस बनने वाले हस्सान खान को प्रबंधक अशोक राठौर, प्रधानाचार्य रमाकान्त द्विवेदी, एस आर पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती रश्मि शुक्ला, पूर्व भौतिक विज्ञान प्रवक्ता विनोद पाठक, पूर्व गणित प्रवक्ता सुनील प्रजापति, छात्र के प्रेरक विद्यालय के गणित प्रवक्ता अरशद खान आदि ने बधाई देते हुए उपस्थित बच्चों को प्रेरणा लेकर आगे बढ़ने की सीख दी इस दौरान विद्यालय के अध्यापकों अभूतपूर्व उत्साह देखा गया तथा सभी ने छात्र को शुभकामनाएँ देते हुए फ़ोटो खिंचवाए।
संचालन विद्यालय के शिक्षक सन्तोष गोस्वामी ने किया।

 

रिपोर्ट – अमित कुमार पत्रकार जनपद जालौन उत्तर प्रदेश।