
📌चार बच्चों की मां प्रेमी के साथ हुई फरार,पहले भी कर चुकी है पति को मारने की कोशिश
श्रावस्ती।उत्तर प्रदेश में बेवफा पत्नियों की पतियों को छोड़कर भागने की प्रतियोगिता चल रही। अलीगढ़ और हापुड़ के बाद अब श्रावस्ती जिले में अब चार बच्चों की मां प्रेमी के साथ भाग गई। महिला घर से 80 हजार रुपये और जेवरात लेकर भी भागी है।इतना ही नहीं जब पति उसे खोज निकला और पुलिस से शिकायत की तो पत्नी ने थाने के बाहर ही धमकी दे डाली और कहा कि नीले ड्रम जैसा हाल कर दूंगी।
मामला गिलौला थाना क्षेत्र के कमलाभारी के खंडेला गांव का है।यहां के वासुदेव ने थाने में शिकायत की है कि उनकी पत्नी अपने प्रेमी संग भाग गई है। वासुदेव का आरोप है कि ढूंढने पर नीले ड्रम जैसा हश्र करने की दी धमकी दी है।इतना ही नहीं पत्नी ने उसे चूहा मार दवा खिलाकर मारने की भी कोशिश की थी।वासुदेव ने अब पुलिस में शिकायत दर्ज करवाकर कार्रवाई की मांग की है।
वासुदेव ने बताया कि उसके चार बेटे हैं,जिनमे से दो बेटों की शादी हो चुकी है। वासुदेव ने बताया कि कुछ दिन पहल पत्नी से विवाद हुआ था,जिसके बाद वह घर छोड़कर प्रेमी के साथ फरार हो गई,वह अपने साथ 80 हजार रुपए और जेवर साथ लेकर चली गई।इतना ही नहीं धमकी दी है कि अगर खोजने की कोशिश की तो नीले ड्रम जैसा हश्र कर देगी।
इस मामले में गिलौला थानाध्यक्ष जयहरि मिश्रा ने कहा कि मामले की जांच करवाई जा रही है।रिपोर्ट में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसी के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी।