
प्राथमिक विद्यालय मौखरी क्षेत्र डकोर जालौन मैं धूमधाम से मनाया गया वार्षिक उत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह…
अध्यक्षता श्रीमती गीता देवी ग्राम प्रधान ने की
जिसकी मुख्य अतिथि आदरणीय शशि सोमेंद्र सिंह जिला संयोजक बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ एवं विशिष्ट अतिथि में श्रीमती रजनी सिंह महिला पतंजलि योग समिति श्रीमती श्रद्धा सेंगर अध्यक्ष व्यापार मंडल मनोरमा कटिहार उरई नगर महिला पतंजलि योग समिति दीप दीप जलाकर सरस्वती पूजन किया बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम किया सभी मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों ने बच्चों की भर भर प्रशंसा की और कहा कि बच्चों में छुपी प्रतिभा को उजागर करना एक शिक्षक का कार्य है और उसका सहयोग उसके परिवार और उसका वातावरण करता है यह बात मुख्य अतिथि महोदय ने कार्यक्रम में अपने आशीष वचन में कही ।
परीक्षा फल में
कक्षा 5 में
प्रथम स्थान कल्पना द्वितीय स्थान प्रतीक्षा तृतीय स्थान यश कुशवाहा
कक्षा 4
रजत प्रथम बनी सेकंड कान्हा थर्ड
कक्षा 3
सत्यम प्रथम सचिन सेकंड आकाश थर्ड
कक्षा दो
आकाश प्रथम आयुष सेकंड लक्ष्मी तृतीय
कक्षा एक
मोहिनी प्रथम स्थान अभी द्वितीय लक्ष्मी तृतीय
इको क्लब में प्रतियोगिताओं के साथ-साथ बेस्ट स्टूडेंट दीपराज आर्यन
वृक्ष राज टोली में
सचिन विराट मयंक देवराज
सुरक्षा टोली
में अमित कान्हा प्रतीक्षा
भोजन टोली में
आकाश सत्यम आयुष
समारोह टोली
पूजा जानवी वंदना कल्पना मानवी
स्वास्थ्य/योग टोली
देव मयंक प्रतीक्षा ममता
आदि बच्चों को पुरुस्कृत किया।
आए हुए अतिथियों में भागवत यादव भाई जी ने कहा कि मैं अपने गांव के विद्यालय में सभी का प्रवेश कराऊंगा और यहां पर बहुत ही लग्नशीलता के साथ पढ़ाई होती है और बच्चे भी मन लगाकर विद्यालय में पढ़ते हैं विद्यालय का वातावरण मानव एक प्राइवेट से भी अच्छा है।
आये हुए मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों का आभार डॉक्टर ममता स्वर्णकार ने किया किया
और कहा हम प्रयास करेंगे कि हमारे बच्चे नवोदय विद्यालय कस्तूरबा विद्यालय अटल बिहारी आवासीय विद्यालय में प्रवेश लेकर अपना विद्यालय का नाम उच्च श्रेणी में रखें नई-नई योजनाओं का लाभ लें सरकारी स्कूल में प्रवेश अवश्य हमारा विद्यालय सुंदर विद्यालय स्वच्छ विद्यालय और समस्त सुविधाओं से पर पूर्ण विद्यालय है यहां पर अच्छी पढ़ाई होती है सुंदर वातावरण है आप अपने बच्चों का अवश्य नाम सरकारी स्कूल में लिखा है सृष्टि गौतम अध्यापिका रीता साहू अध्यापिका शिवकली रसोईया मां उर्मिला रसोईया मां मीरा देवी सफाई कर्मी आशा देवी कविता देवी बेबी सीमा देवी सरोज आदि अभिभावक माता संघ इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे