
उरई ।कालपी विधानसभा क्षेत्र के विकास खण्ड कदौरा के ग्राम उदनपुर मे एक दिवसीय सेक्टर स्तरीय “कैडर कैंप”के मुख्य अतिथि जिला प्रभारी जगजीवन अहिरवार एवम जिला पंचायत सदस्य अतर सिंह पाल पूर्व जिलाअध्यक्ष ने बहुजन समाज पार्टी के तत्वावधान में 220 कालपी विधानसभा के सेक्टर उदनपुर के ग्राम उदनपुर में एक दिवसीय सेक्टर स्तरीय कैडर कैंप में बूथ एवं सेक्टर कमेटियों की समीक्षा कर उपस्थित पदाधिकारियों एवं जिम्मेदार साथियों को कैडर देकर बीएसपी से जुडने की अपील की आने वाले 2027के विधानसभा चुनाव मे सर्व समाज को जोड़कर माननीय बहन जी को पांचवी बार मुख्य मंत्री बनाने की अपील की।
बहन जी द्वारा भेजे गये अतिआवश्यक प्रेस नोट कॉपियों को वितरण की गयी।
बैठक को संबोधित करते हुए अतर सिंह पाल ने कहा बहुजन समाज पार्टी एक बिचार धारा है और बिचार धारा कभी खत्म नही होती आगे आने वाले चुनाव हम सव को कैडर कैंप के मध्यम समझाने का कार्य करना है और 2027 मे बहन जी को पांचवी उत्तर प्रदेश का मुख्य मंत्री बनना है।
जगजीवन अहिरवार ने कहा बहुजन समाज पार्टी मे हमे सभी समाज के लोगो को जोड़कर सामाजिक भाई चारा बना कर हमे सत्ता तक पहुंचना है।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे मिठाई लाल ने सभी लोगो को बसपा से जुडने की अपील की बैठक मे उपस्थित कालपी विधान सभा अध्यक्ष राजपाल सलोनिया, देशराज अहिरवार, सतेन्द्र चौधरी तिरही, मानसिंह कुशवाहा नजीरपुर,देव राज प्रजापति, योगेन्द्र कुमार सैक्टर अध्यक्ष, धर्म सिंह पूर्व सैक्टर अध्यक्ष, बालकराम जी, भीम प्रकाश, सनी कुशवाहा,श्रीधर बाबू जी,डा सलौनिया सहित।
रिपोर्ट -अमित कुमार उरई जनपद जालौन उत्तर प्रदेश।