
पुरे देश में बड़े ही धूमधाम से 76वां गणतंत्र दिवस मनाया गया।तो वही 76वें गणतंत्र दिवस के मौके पर भारतीय किसान यूनियन के तहसील अध्यक्ष देव सिहं पटेल के नेतृत्व में ट्रेक्टर से तिरंगा रैली निकाली।तिंरगा रैली ग्राम गायर से शुरू हुई और उरई जालौन मार्ग पर स्थित दक्षिण मुखी हनुमान जी के मंदिर पंहुची।2 किमी तिरंगा यात्रा का नेतृत्व भारतीय किसान यूनियन के तहसील अध्यक्ष देव सिंह पटेल ने किया।
ट्रेक्टर से तिरंगा रैली का समापन वापस ग्राम गायर में हुआ।
वही रैली में शामिल लोगो ने भारत माता की जय घोष के नारे लगाए।
इस मौके पर -देव सिंह पटेल,राजकुमार,मिस्टर, रामराजा, कलू, चेतन, सुमित, नरेंद्र कुशवाहा, नसीम,अकुश पटेल,तारासिंह, विकास, लक्ष्मी कुशवाहा, समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट -अमित कुमार उरई जनपद जालौन।