
कालपी(जालौन)।कालपी सभा क्षेत्र मे गरीब मजलूम असाह लोगो को कम्बल बितरण कर बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष द आदरणीय बहन कु. मायावती जी का जन्मदिन जनकल्याण कारी दिवस के रूप मनाया -अतर सिंह पाल
कालपी विधान सभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत खैराई हरकूपुर के ग्राम सोहरापुर मे हम सब की नेता आदरणीय बहन कुं मायावती जी के 69 वे जन्मदिन पर जनकल्याण दिवस के रूप मे मानाया बहुजन समाज पार्टी जालौन के पूर्व जिलाअध्यक्ष अतर सिंह पाल( जिला पंचायत सदस्य अकबरपुर इटौरा) ने विधान सभा महासचिव कालपी विनोद पाल मानू के साथ मिलकर बहुजन मिशन मूवमेंट के पुराने कार्यकर्ताओ को कम्बल बितरण कर बहन जी का जन्मदिन जनकल्याणकारी दिवस के रुप मे बडी धूमधाम से मनाया अतर सिंह पाल ने नुक्कड सभा के माध्यम से कार्यकर्ताओ को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारी नेता आदरणीय बहन जी ने अपनी सरकार मे तमाम विकास कार्य किये चाहे डा.भीम राव अम्बेडकर समग्र ग्राम हो महिलाओ को महामाया पेंशन योजना, कांशीराम स्मारक, कांशीराम आवाशीय योजना बहुजन महा पुरषो के नाम तमाम जिले,यूपी मे पहली मैट्रो ट्रेन, यमुना एक्सप्रेस वे, गंगा एक्सप्रेस वे, छात्र छात्राओ साईकिल वितरण कर उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने का कार्य किया है।
विनोद पाल मानू हरकूपुर ने कहा कि बहन जी की सरकार मे अनेकानेक योजना एवम भवन बेरोजगार युबको को रोजगार, मेडिकल कॉलेज, पुलिस,पी.आर.डी. होमगार्ड, सफाई कार्मि ,स्वास्थ्य कर्मी, वन विभाग, काशतूरबा विद्यालय, जैसी अनेकानेक योजनाओ की शौगात दी।
पूर्व मंडल प्रभारी अभिलाख चौधरी महेबा ने बहिन जी के जीवन संघर्ष को बताया और उत्तर प्रदेश जैसै सूबे मे चार बार की सफल सरकार की नीतियो को हम सब को जन जन तक पहुचना है आज के दौर मे जो हमारे पूर्वजो का अनादर करके रहे है ऐसी पार्टीयो को आने वाले समय मे मुंह तोड जबाब देना है उपस्थित सोनू पाल हरकूपुर, जितेन्द्र पाल,मनोज चौधरी खैराई, टीकाराम श्रीवास सैक्टर अध्यक्ष,अरविन्दकुमार, ,दिलीप कुमार, अरविन्द कुमार, दयाशंकर दोहरे सहित सैकड़ो की संख्या मे बहुजन समाज पार्टी जिम्मेदार साथी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-अमित कुमार उरई जनपद जालौन उत्तर प्रदेश।