
महेवा(जालौन)।समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर, प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल के निर्देशानुसार जिला अध्यक्ष दीपराज गुर्जर के नेतृत्व में और विधानसभा अध्यक्ष कालपी विजय कुशवाहा की अध्यक्षता में तथा ब्लाक अध्यक्ष शिववीर सिंह चौहान की देखरेख में आज महेवा ब्लाक के निबहना गांव में पी डी ए चर्चा चौपाल का आयोजन किया गया।जिसका संचालन सेक्टर प्रभारी ऊदल कुशवाहा ने किया।
पीडीएचर्चा चौपाल में गांव के सैकड़ों लोग उपस्थित हुए। चौपाल में चर्चा करते जिला अध्यक्ष दीपराज गुर्जर ने कहा कि भाजपा लोकतंत्र को और संविधान को खत्म करना चाहती है जो पीडीए के लोगों के लिए बहुत ही घातक है। उन्होंने कहा कि डॉक्टर बाबा साहब के संविधान के तहत हमें सम्मान व आरक्षण मिल रहा है।
पीडीए के लोग शिक्षित होना चाहते लेकिन भाजपा किसी भी तरह पीडीए के लोगों को बर्दाश्त नहीं करना चाहती है। आये दिन नए-नए नियमों को बनाकर लोगों के हक व अधिकार छीनना चाहती है।
उन्होंने उपस्थित जनसमूह से आगामी विधानसभा चुनाव 2027 में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को जिताकर पीडीए की सरकार बनाने की अपील की।
जिला प्रवक्ता महेश चंद्र विश्वकर्मा ने कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार संविधान को हटाकर मनु स्मृति से देश को चलाना चाहती है। उनकी मानसिकता नई संसद बनाकर उसमें सिंघोल रखने से साफ-साफ स्पष्ट होती है कि देश को भाजपा संविधान से नहीं सिंघौल से चलाना चाहती हैं।
उन्होंने लोगों से अनुरोध किया कि यदि अपने बच्चों का भविष्य सुरक्षित करना है तो इस भाजपा पर सरकार को जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए पीड़ीए के लोगों को एकजुट होकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का साथ देना होगा।
इस मौके इस मौके पर दीपराज गुर्जर, जमालुद्दीन, महेश चंद्र विश्वकर्मा , विवेक यादव, शैलेंद्र श्रीवास दशरथ पाल,रश्मि पाल, विधानसभा अध्यक्ष कालपी विजय कुशवाहा,जिला पंचायत सदस्य कृष्ण गोपाल यादव,शिव वीर सिंह, अमित सागर,महेंद्र वर्मा,सेक्टर प्रभारी ऊदल कुशवाहा,शिवनाथ पाल निबहना,अमर सिंह निषाद दहेल खंड, सहदेव चौहान नरहान, उपस्थित रहे वहीं अवधेश पाल, वीरेंद्र प्रजापति सेवेंद सिंह चौहान ने सदस्यता ग्रहण की।
जिला अध्यक्ष दीपराज गुर्जर ने शामिल हुए लोगों का माला पहनाकर स्वागत किया