उरई महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित मिशन वात्सल्य व मिशन शक्ति योजना के तहत जिला बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति बाल विवाह की रोकथाम हेतु जनपद स्तरीय टास्क फोर्स तथा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना की जनपद स्तरीय टास्क फोर्स की त्रैमासिक संयुक्त बैठक जिलाधिकारी श्री राजेश कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आहुत की गई ।


बैठक की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने निर्देशित किया कि जनपद में बाल कल्याण समिति व किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत होने वाले प्रत्येक बच्चों की काउंसलिंग अनिवार्य रूप से कराई जाए तथा इन बच्चों के पुनर्वासन के लिए बेहतर प्रबंध किया जाए ताकि बच्चे समाज की मुख्य धारा में शामिल होते हुए सभ्य नागरिक की तरह अपना जीवन व्यतीत कर सके ।


गत बैठक की अनुपालन आख्या बताते हुए जिला प्रोवेशन अधिकारी डॉक्टर अमरेंद्र कुमार पौत्स्यायन ने समिति को अवगत कराया कि गत बैठक में जो भी निर्देश प्राप्त हुए थे उसका अनुपालन कर लिया गया है। समिति को अवगत कराते हुए जिला प्रोवेशन अधिकारी ने कहा कि इस वित्तीय वर्ष में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के लिए धनराशि प्राप्त हो गई है जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि समस्त सार्वजनिक जगहों पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ से संबंधित पोस्टर बैनर लगाया जाए तथा बेटियों के जन्म को उत्सव के रूप में मनाऐ। कन्या जन्मोत्सव हर सीएससी पीएससी व जिला अस्पताल तथा राजकीय मेडिकल कॉलेज में संस्थागत प्रसव से जन्म लेने वाली बेटियों के जन्म के उपलक्ष में मनाई जाए तथा इन बेटियों के नाम पर पौधारोपण किया जाए ।बाल कल्याण समिति तथा किशोर न्याय बोर्ड के कार्यों की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने जिला प्रोवेशन अधिकारी को निर्देशित किया कि इनकी सतत पर्यवेक्षक कर बच्चों के बेहतर पुनर्वास की व्यवस्था सुनिश्चित करें ।वन स्टॉप सेंटर ,मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना तथा चाइल्ड हेल्पलाइन की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि सभी कार्मिक बेहतर ढंग से कार्य करें ताकि जनपद में प्राप्त होने वाले समस्त पीड़ित बालक बालिकाओं एवं महिलाओं का बेहतर काउंसलिंग के साथ पारिवारिक पुनर्वासन किया जा सके ।


आज के कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी डॉक्टर शिवाकांत द्विवेदी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एन डी शर्मा जिला कारागार अधीक्षक नीरज देव जिला समाज कल्याण अधिकारी प्रवीण सिंह जिला कार्यक्रम अधिकारी इफ्तिखार अहमद जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी रामदत्त प्रजापति जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चंद्र प्रकाश जिला पंचायत राज अधिकारी राम अयोध्या प्रसाद बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष सतीश चन्द्र तथा सदस्य गरिमा पाठक राजपाल एस के चौधरी विनीता बाथम तथा महिला कल्याण विभाग की ओर से संरक्षण अधिकारी जूली खातून जन साहस संस्था के प्रतिनिधि टीआरपी तथा वन स्टाफ केंद्र की केंद्र प्रबंधक अंजना ,प्रवीण तथा महिला थाना से उमा सैनी पूनम यादव तथा महिला कल्याण विभाग के आदर्श आलेख सुरेश रचना पद्माकर पवन डाँ ममता स्वर्णकार तथा समस्त कार्मिक उपस्थित रहे।