
उरई
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दानवीर भामाशाह के जन्मदिवस 29 जून को “व्यापारी कल्याण दिवस के रूप में मा० जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम अनुरागी, मा० विधायक माधौगढ़ मूलचंद्र निरंजन, जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में विकास भवन में बृहद स्तर पर व्यापारी कल्याण दिवस मनाया गया जिसमे सम्बंधित अधिकारियों ने व्यापार से जुड़े बिंदुओं पर प्रकाश डाला। इसके साथ ही राज्य कर विभाग में पंजीकृत व्यापारियों के लिए राज्य सरकार द्वारा विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में विस्तारपूर्वक बताया गया।
समारोह में राज्य सरकार की व्यापार के कल्याण हेतु संचालित योजनाओं तथा कार्यो की प्रदर्शनियां लगाई जिसका मा० जनप्रतिनिधियों व जिलाधिकारी ने अवलोकन किया,जनपद में ‘व्यापारी कल्याण दिवस’ की सार्थकता के दृष्टिगत राज्य कर विभाग/ एम०एस०एम०ई०/ नगरीय विकास विभाग/ग्राम्य विकास विभाग/ औद्योगिक विकास विभाग अपने उद्यमियों, व्यवसायियों व स्वयं सहायता समूहों द्वारा इस अवसर पर ओ०डी०ओ०पी० के स्टाल लगाते हुए उत्पादों के प्रचार-प्रसार एवं विक्रय का कार्य
किया जाये तथा प्रदर्शनियां भी लगाई गई है।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी शिवकांत द्विवेदी, जिला विकास अधिकारी सुभाष चन्द्र त्रिपाठी आदि सहित व्यापारी मौजूद रहे।