
उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र प्रभात यादव ने बताया कि जनपद के 18-45 वर्ष तक की आयु के कक्षा-8 पास अनुसूचित जाति/जनजाति के व्यक्तियों को सूचित किया जाता है कि उन्हे स्वरोजगार सम्पन्न बनायें जाने हेतु चार माह का प्रशिक्षण, पुरुषों तथा महिलाओं के लिये कम्प्यूटर एम०एस०आफिस हेतु आवेदन पत्र आंमन्त्रित किये गये है। योजनान्तर्गत तकनीकी ट्रैड हेतु कक्षा-8 पास होना अनिवार्य है। प्रशिक्षण के उपरान्त प्रशिक्षणार्थियो को प्रमाण-पत्र, मानदेय एंव टूलकिट भी विभाग द्वारा प्रदान की जायेगी। अतः जो व्यक्ति प्रशिक्षण का लाभ लेना चाहते है वह अपना आवेदन दिनांक 10.07.2024 तक विभाग की वेवसाईट www.diupmsme.upsdc.gov.in पर योजना का चयन करतें हुये स्वंय को पंजीकृत कर आनलाईन आवेदन कर सकते है।
आवेदक को आवेदन करने हेतु निम्नलिखित दस्तावेजो की प्रति पोर्टल पर अपलोड करनी होगी जैसे- आयु प्रमाण पत्र, फोटो, हस्ताक्षर की प्रति, निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, बैंक पास की प्रति।
आवेदक द्वारा अथवा उसके परिवार के किसी भी सदस्य को योजना में केवल एक बार ही लाभ दिया जायेगा। साथ ही आवेदक द्वारा पूर्व में योजनान्तर्गत लाभ न लियें जाने के सम्बन्ध में शपथ पत्र भी कार्यालय में प्रस्तुत करना होगा। अन्य विवरण हेतु किसी भी कार्यदिवस में कार्यालय उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र, जालौन स्थान उरई में उपस्थित हो कर जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
Jila jalun orai