0तहसीलदार को सात सूत्रीय मांगों का सौंपा ज्ञापन
कालपी(जालौन)। शनिवार को भारतीय किसान यूनियन की मासिक पंचायत गल्ला मंडी परिसर में सुरेश सिंह चौहान की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें किसानों ने विभिन्न समस्याओं को उठाते हुये सात सूत्रीय मांगों का ज्ञापन तहसीलदार को सौंपकर समस्या के निदान करने की मांग की।
गल्ला मंडी परिसर में आयोजित पंचायत को सम्बोधित करते हुये संगठन के तहसील अध्यक्ष अजय पाल सिंह ने कहा किसानों की समस्या दिन-प्रतिदिन बढ़ रही है। लेकिन समस्याओं का समाधान नहीं हो रहा है। इसी क्रम में भाकियू पदाधिकारियों ने तहसील परिसर पहुंचकर तहसीलदार सुशील कुमार को सात सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपते हुये बताया कि महेवा व कदौरा ब्लाक के ग्रामों में अधिक वर्षा व ओलावृष्टि से किसानों की फसलें खराब हुई है। जिन्हें दैवीय आपदा फंड से राहत राशि दिलाई जाए तथा विभिन्न फसलों को बीमा कंपनी द्वारा किसानों की क्षतिपूर्ति कराई जाए। विद्युत विभाग की उदासीनता के कारण जर्जर तार टूटकर खेतों में गिर गए हैं, जिससे विद्युत आपूर्ति भी ठप पड़ी हुई है। उन्हें ठीक कराया जाए। तहसील क्षेत्र के राजकीय नलकूप खराब पड़े हैं जिन्हें जल्द से जल्द ठीक कराया जाए। तहसील क्षेत्र के अधिकांश ग्रामों में क्षतिग्रस्त फसलों को गौवंश चौपट कर रहे हैं, अन्ना गौवंशो को व्यवस्थित कराया जाए। कालपी तहसील में भूमि संरक्षण विभाग द्वारा टूटे बांध की मरम्मत व समतलीकरण कराया जाए। पीएम सम्मान निधि से अभी तक 40 प्रतिशत किसान वंचित हैं। जिन्हें प्राथमिकता से पीएम सम्मान निधि दिलाई जाए। इस मौके पर जितेंद्र सिंह, देवकरन सिंह, अनुराग पांडेय, श्याम बाबू पाल, जयराम कुशवाहा, चंद्रपाल, सुरेश, रामऔतार, वीर सिंह बाबा आदि किसान मौजूद रहे।