
15 साल पुराने वाहन रखने वालों के लिए बड़ा झटका
15 साल पुराने वाहन अब आयेंगे कबाड़ की गिनती में
निजी वाहनों की आयु फ़िलहाल तय नहीं की गई है
सरकार ने दो लक्ष्य तय किए हैं पहले लक्ष्य में सभी सरकारी वाहनों को करना होगा स्क्रैप
पेट्रोल चालित वाहन की उम्र 15 साल और डीज़ल की दस साल तय की गई है
अगर इसके बाद रिन्यूअल नहीं होगा तो या तो उन्हें NCR से बाहर ले जाना होगा या फिर कबाड़ में देना होगा
15 साल पुराने वाहन अब बिकेंगे 22 रुपये किलो के हिसाब से
एक अप्रैल से लागू होगी कबाड़ नीति
इस नीति में 15 साल पुराने वाहन को कबाड़ सेंटर पर बेचने पर क़रीब 22 रुपया प्रति किलो के हिसाब से मिलेगा दाम
परिवहन विभाग ने शासन को भेजा प्रस्ताव
विभाग ने इस्पात मंत्रालय के मानक के अनुसार किया है प्रस्ताव तैयार
केंद्र सरकार के बाद उत्तर प्रदेश में भी लागू हो रही नीति