कोंच(जालौन)। मुकद्दस माहे रमजानुल मुबारक आगामी 23 मार्च जुमेरात से शुरू हो रहा है जो कि 21 अप्रैल तक चलेगा जिसमें नगर की 20 मस्जिदों के अलाबा कई जगहों पर नमाज़े तराबीह व इफ्तार का एहतमाम किया गया है। इसी को लेकर दिन सोमवार को तंजीम गुलामाने मुस्तफा सोसायटी ने राज्यपाल-मुख्यमंत्री को सम्बोधित एक चार सूत्रीय ज्ञापन उपजिलाधिकारी के के सिंह को सौंपते हुए बताया कि बिधुत आपूर्ति 24 घण्टे दी जाए विशेष कर सेहरी के वक्त सुबह चार बजे से 6 बजे तक व इफ्तार के समय शाम पांच बजे से लेकर 10 बजे रात्रि तक विधुत आपूर्ति सुनिश्चित की जाए इस समय विल्कुल कटौती न की जाए व पानी आपूर्ति की सप्लाई भी इसी समय की जाए वहीं मस्जिदों, मदरसों के आसपास साफ सफाई प्रतिबंधित जानबरों पर रोक व अलबिदा की छुट्टी जो कि वतर्मान में निरस्त है उसे पुनः बहाल किया जाए इस मौके पर ज्ञापन देने बालो में तंजीम के सदर हाफिज अताउल्ला खां ग़ौरी, नायब सदर हाफिज मोहम्मद साबिर बरकाती, प्रबन्धक हामिद हुसैन कादरी, अहमद, एनुल आरफीन एड, मोहम्मद उमर खजांची, सेठ मुमताज अहमद, अशफ़ाक़ खान बल्लू, अशफ़ाक़ ग़ौरी, हाजी सेठ नासिर , सभसाद शकील अहमद, तार्रुफ़ हुसैन, सईद अहमद खन्ना आदि लोग मौजूद रहे।