कालपी(जालौन)। शनिवार को कोतवाली कालपी में प्रभारी निरीक्षक की अध्यक्षता में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया इस मौके पर चार मामले प्रस्तुत किए गए।


प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र सिंह तथा राजस्व निरीक्षक समेत लेखपालों की मौजूदगी में कुल चार फरियादियों ने अपनी अपनी शिकायते प्रस्तुत करके निस्तारण किए जाने की मांग की।मौके में दो शिकायतो का निस्तारण नहीं हो सका।अन्य शिकायतों को निपटाने के लिये भेज दिया गया है। कोतवाल ने पुलिस बल को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि फरियादियों की जो शिकायतें आई हैं। उन शिकायतों को संबंधित लेखपाल तथा पुलिस कर्मी जाकर के मौके में गुणवत्ता परक तरीके से निस्तारण करना सुनिश्चित करें। शिकायत के निस्तारण में किसी भी हीलहवाली को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। घासीराम पुत्र स्वर्गीय सुकू निवासी बरखेड़ा ने विपक्षी के खिलाफ शिकायती पत्र देते हुए जमीन में खड़े तार को गायब करने का आरोप लगाया इसी प्रकार दौलत सहायक पुत्र रोशन निवासी ग्राम बरखेड़ा ने कब्रिस्तान की जमीन को लेकर विपक्षी दलों के खिलाफ शिकायती पत्र दिया है इन मामलों को निपटाने के लिए उप निरीक्षक राजेश सिंह के साथ राजस्व विभाग की टीम को भेजा गया है बीबी खातून पत्नी अहमद खान निवासी ग्राम बिरौली ने आरोप लगाया कि मौजा सिरौली स्थित मेरी खेती की जमीन में फसल हुई थी मेरी वही हुई फसल को अनाधिकृत तरीके से विपक्षी काट रहे हैं। मौके में सबइंस्पेक्टर राजेश कुमार, राजस्व निरीक्षक राम कुमार गुप्ता, लेखपालों में जयवीर सिंह अभिषेक यादव विभा राजेश कुमार सुरेश चंद प्रशांत गौतम दयाशंकर गौतम राजेश कुमार पाल समेत मौजूद रहे।