
जनपद कासगंज
कासगंज जेल में मुख्तार अंसारी के कट्टर दुश्मन कुंटू सिंह को देख डरा अब्बास अंसारी,
अब्बास अंसारी के भाई ने अफसरों को बताया जान का खतरा,
अब्बास अंसारी के भाई उमर अंसारी ने हाईकोर्ट, यूपी विधानसभा अध्यक्ष, प्रमुख ग्रह सचिव व महा निदेशक कारागार को भेजा गोपनीय पत्र,
अब्बास अंसारी के पिता मुख्तार अंसारी के जानी दुश्मन ब्रजेश सिंह का मुख्य शूटर कुंटू सिंह भी बंद है कासगंज जेल में बंद
परिजनों ने अब्बास अंसारी की पुख्ता सुरक्षा की यूपी सरकार से की मांग,
जल्द जेल बदलने के लिए हाईकोर्ट में दाखिल करेंगे याचिका,
अब्बास अंसारी के भाई उमर अंसारी ने अपने भाई अब्बास अंसारी के जेल बदलने की मांग।