जालौन। छिरिया सलेमपुर में कारसदेव मंदिर पर स्थापित भगवान शंकर की पिंडी को गांव के ही युवक ने उखाड़कर फेंक दिया। जिससे गांव में तनाव व्याप्त हो गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत कराया और मंदिर में पुनः प्रतिमा की स्थापना कराई।

कोतवाली क्षेत्र के ग्राम छिरिया सलेमपुर में कारसदेव का मंदिर है। मंदिर परिसर में ही भगवार शंकर की पिंडी स्थापित है। मंदिर पर सुबह लगभग 7 बजे भक्त पूजा अर्चना कर रहे थे। तभी वहां गांव का ही एक युवक राकेश आया। उसने मंदिर परिसर में स्थापित भगवान शंकरजी की पिंडी को जोर जोर से हिलाकर उखाड़ दिया और उसे वहीं फेंक दिया। इस घटना से ग्रामीणों में आक्रोश हो गया और युवक को विरोध किया। ग्रामीणों द्वारा विरोध करने पर उक्त राकेश ने तमंचे निकाल लिया और ग्रामीणों को जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से भाग गया। ग्रामीणों ने घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी। सूचना मिलते ही सीओ उमेश पांडेय, कोतवाल कुलदीप तिवारी, प्रधान प्रतिनिधि आशु तिवारी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने उत्तेजित ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत कराया। बाद में प्रशासन की मौजूदगी में मूर्ति को पुर्नस्थापित कराया गया। जिसके बाद मामला शांत हुआ। मामले को लेकर पुजारी योगेंद्र ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। उक्त संदर्भ में सीओ उमेश पांडेय ने बताया कि युवक ने भगवान शंकर की पिंडी को उखाड़ दिया था। जिसे पुर्नस्थापित करा दिया गया है। मामले में आरोपी युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस उचित कार्रवाई करेगी।

(एक नजर में ये वीडियो भी देखे)