हर घर तिरंगा फहराया जा रहा है ग्राम प्रधान चौ0 राघवेन्द्र सिंह पटेल

रानी लक्ष्मीबाई एवं भगत सिंह के रूप में बच्चे घोड़ों पर सवार होकर निकाली तिरंगा यात्रा

बारिश में भी चलती रही तिरंगा यात्रा

कोंच /जालौन आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर इस बार आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। लोगों को देश के लिए बलिदान हुए वीरों की इस संघर्ष गाथा को याद दिलाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर घर तिरंगा अभियान चलाया है। रविवार को ग्राम पंचायत बिरगुवाॅ खुर्द में भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया ग्राम प्रधान चौ0 राघवेन्द्र सिंह पटेल के कुशल नेतृत्व में विशाल तिरंगा यात्रा निकाली गई ग्राम प्रधान चौ0 राघवेन्द्र सिंह पटेल ने कहा हर घर तिरंगा फहराया जा रहा है वहीं रानी लक्ष्मीबाई एवं भगत सिंह के रूप में बच्चे घोड़ों पर सवार होकर पूरे गांव में निकाली तिरंगा यात्रा वही तिरंगा यात्रा में बारिश में भी चलती रही तिरंगा यात्रा वहीं यात्रा में युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया विशाल तिरंगा यात्रा के एक दिन पहले ही रुप रेखा तैयार कर ली गयी थी तिरंगा यात्रा में युवाओं का जोशीला अंदाज साफ नजर आ रहा था जबकि यात्रा में लोक प्रिय नारे जय जबान – जय किसान को भी अहम अहमियत को कबायद दी गयी जिसको लेकर युवाओं के जोशीले नारे चारों ओर वंदे मातरम् व भारत माता की जय को लेकर लोगों में जोश भर रहे थे भव्य तिरंगा यात्रा के दौरान युवाओं का जोश आजादी के 75बें अमृत महोत्सव को जोश भरनेे में अहम भूमिका में दिखायी दे रहा था जबकि आजादी के अमृत महोत्सव सरकारी विद्यालय एवं अन्य गांवों के लोगों एवं नौनिहाल बच्चे एवं ग्रामीण व युवा शामिल रहे यात्रा के दौरान ग्राम प्रधान विरगुवाॅ खुर्द चौ0 राघवेन्द्र सिंह ग्राम प्रधान चमारी नौशाद मंसूरी ग्राम पंचायत सहायक सुदीक्षा कुमारी प्रधान प्रतिनिधि चमारी इरफान मंसूरी काले खां यशवंत सिंह ददुआ राजा रामसिंह ददईया अजीत दादी हाकिम सिंह पटेल के के पटेल युवराज सिंह पटेल एवं अध्यापक एवं सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे ।

 

रिपोर्ट-अमित कुमार उरई जनपद जालौन उत्तर प्रदेश।