
जनपद जालौन के पुलिस अधीक्षक रवि कुमार ने चार क्षेत्राधिकारियों कार्यक्षेत्र में किया बदलाव।
जालौन क्षेत्राधिकारी विजय आनन्द बनाए गए उरई सीओ सिटी।
सीओ सिटी सन्तोष कुमार को मिली जालौन में नई तैनाती।।
माधौगढ़ क्षेत्राधिकारी शाहिदा नसरीन को भेजा गया कोंच सर्किल।
कोंच क्षेत्राधिकारी राहुल पाण्डेय को एकबार फिर से भेजा गया माधौगढ़।
कालपी क्षेत्राधिकारी को रखा गया यथावत।