उरई (जालौन)।गोहन थाना क्षेत्र के ग्राम रूपापुर निवासी गब्बर सिंह जालौन के पुलिस अधीक्षक रवि कुमार को एक शिकायती पत्र देते हुए बताया घटना दिनांक 24 सितंबर 2021 की है मेरे घर पर पंकज सिंह निवासी ग्राम जामखोली थाना भिंड मध्य प्रदेश एवं उनके अन्य साथी आए और मेरी पत्नी डोली को बहला-फुसलाकर अपने साथ भगा ले जाने लगे जब मैंने उनका विरोध किया तो उन्होंने बंदूक की नोक पर मुझे धमकाया और सोने चांदी के जेवर सहित मेरी पत्नी को भगा ले गए गोहन थाना पुलिस को लिखित शिकायती पत्र भी दिया लेकिन आज तक गोहन थाना पुलिस द्वारा उक्त प्रकरण पर कोई कार्यवाही नहीं की गई जैसे दबंगों के हौसले बुलंद है और वह मुझे लगातार धमकी दे रहे हैं पीड़ित युवक ने एसपी से न्याय की गुहार लगाई है।

 

रिपोर्ट-अमित कुमार उरई जनपद जालौन।