लखनऊ में 14.2 किलोग्राम वाला सिलेंडर अब ₹922.50 रुपए में मिलेगा

लखनऊ :- सरकारी तेल कंपनियों ने एक बार फिर से घरेलू और कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम बढ़ा दिए हैं 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलेंडर पर ₹25 और कमर्शियल पर ₹75 की बढ़ोतरी की गई है घरेलू गैस सिलेंडर अब 922.20 रुपए में मिलेगा बीते 15 दिन में घरेलू गैस के दाम ₹50 तक बढ़ गए हैं 13 अगस्त तक 14.2 किलोग्राम वाला सिलेंडर 872.50 में मिल रहा था इसका असर घर के किचन पर भी पड़ेगा रेस्टोरेंटे होटलों में खाना महंगा हो सकता है वही 1722.50 में मिलने वाला कमर्शियल सिलेंडर अब 1797.50 रुपए पर पहुंच गया है 1 अगस्त से अब तक कमर्शियल सिलेंडर भी ₹150 महंगा हुआ है कारोबारियों का कहना है कि पहले ही मंदी की मार झेल रहे लोगों के लिए यह कष्ट देने वाला फैसला है लखनऊ होटल यूनियन के उपाध्यक्ष राकेश छाबड़ा पम्मी का कहना है कि महंगाई का असर पड़ेगा खाना महंगा होगा पहले ही कस्टमर बहुत कम है