(कुठौंद)-जनपद के ब्लाक कुठौंद के एमडी रिसोट में अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा रा की ब्लाक स्तर की आयोजित बैठक सम्पन्न हुई जिसमें 12 सितम्बर 2021 को आयोजित होने बाले अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के महा सम्मेलन को सफल बनाने व राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेन्द्र नाथ त्रिपाठी के आगमन व उनके स्वागत व कार्यक्रम स्थल व प्रचार,प्रसार सहित अनेक विन्दुओं पर चर्चा हुई ,इसके साथ ही क्षेत्र के अभी ब्राम्हण समाज के लोगो को आने के लिए आमंत्रित किया गया है!बैठक में प्रमुख रुप से अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा रा के जिला प्रभारी राजू पाठक, विधान सभा प्रभारी आर.एन. शुक्ला, आशुतोष मिश्रा, ओमप्रकाश शर्मा,रामकुमार तिवारी एड.हरिश्चंद्र दीक्षित बापू,अवधेश बाजपेयी,सुमित अवस्थी, श्याम सुन्दर शर्मा दमराश कालपी व कुठौंद क्षेत्र से जिला पंचायत सदस्य रामू द्विवेदी,संदीप त्रिपाठी,कुलदीप मिश्रा,कुलदीप त्रिपाठी, हरीओम, सोहित तिवारी,रोहित मिश्रा,रवि दुवेदी जगदेश दुवे,प्रशान्त दुवे,सुधीर चतुर्वेदी, सन्दीप त्रिपाठी, अनिरुद्ध कुमार, पिन्कू महन्त,सौरभ पाण्डे व सिवान्स तिवारी कालपी सहित अनेक लोग मौजूद रहे ।
रिपोर्ट:जनपद जालौन के कुठौंद से soni news के लिए लवकेश सिंह
आ0भा0ब्राह्मण महासभा की बैठक हुई सम्पन्न*
Related Posts
परिषदीय व मान्यता प्राप्त विद्यालय अब सुबह 7 से 12 बजे तक होंगे संचालक।
(उरई)जालौन। जनपद में बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित समस्त विद्यालय अब प्रातः सात से 12:00 बजे तक संचालित होंगे । उक्त आशय का आदेश जारी करते हुए जिला बेसिक…
अबतक की सबसे बड़ी ख़बर:यूपी में नक्शा पास कराने की जरूरत खत्म
Lko Big Breaking यूपी में नक्शा पास कराने की जरूरत खत्म सरकार का आम जनता को बड़ा तोहफा उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के नागरिकों को बड़ी राहत…