(कुठौंद) युवाशक्ति संगठन दुवारा ब्लॉक कुठौंद के ग्राम पंचायत छानी अहीर मजरा जुगियापुर में युवाशक्ति संगठन की पंचायत लीडर रक्षा कुशवाहा ने महिलाओ के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया और झंडारोहण भी महिलाओं से करवाया और राष्ट्रीय गान हुआ उसके बाद संविधान की प्रस्तावना का पाठन हुआ।
पंचायत लीडर रक्षा कुशवाहा ने बताया की 74 साल देश को आजाद हुए हो गए हैं आज भी महिलाएं खुद एकत्रित होकर कहीं स्वतंत्र दिवस नहीं मना सकती हैं अपनी बात नहीं रख सकती हैं इसी को मद्देनजर रखते हुए हमने आज अपने गांव की सभी महिलाओं को एकत्रित किया और ध्वजारोहण किया और स्वतंत्र दिवस के बारे में सभी को बताया और हमारे गांव की सभी लड़कियों ने भी अपनी अपनी बात रखी गीत गाए गाना गाए।
युवा शक्ति टीम के ब्लॉक कोऑर्डिनेटर नरपाल पाल ने कहां की युवाशक्ति संगठन युवाओं के साथ संवैधानिक अधिकारों पर कार्य करता है, है भारतीय संविधान की प्रस्तावना में दिए गए समता, स्वतंत्रता, बंधुता व न्याय की अवधारणा को युवाओं के माध्यम से गावँ गावँ पहुचाना हमारा मुख्य लक्ष्य है।इस मौके पर जिला टीम से युवाशक्ति की साइट लीड सुनीता लकड़ा, युवाशक्ति – बुंदेलखंड दलित अधिकार मंच के संयोजक कुलदीप कुमार बौद्ध ने युवाओं को संबोधित करते हुये संविधान व संवैधानिक मूल्यों पर कार्य करने के लिए प्रेरित किया वही आज के कार्यक्रम में डिप्टी साइट लीड आशीष, ब्लॉक कॉर्डिनेटर महेवा जावेद और कर्नाटका से मोक्षदा ने इस कार्यक्रम में भाग लिया ।
*रिपोर्ट:जनपद जालौन के कुठौंद से soni news के लिए लवकेश सिंह*
युवाशक्ति ने पंचायत स्तर पर मनाया स्वतंत्रता दिवस,
Related Posts
बकरियां चोरी की घटना का पुलिस ने 24 घंटे में किया सफल अनावरण।
उरई ,जालौन। एसओजी एवं थाना एट पुलिस की संयुक्त टीम ने बकरी चोरी की घटनाओं का सफल अनावरण करते हुए घटना से सम्बन्धित 02 अन्तर्रजनपदीय अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में…
योगी सरकार महिलाओं को बड़े उपहार की कर रही तैयारी
लखनऊ UP सीएम योगी आदित्यनाथ ने स्टांप-निबंधन विभाग की समीक्षा की योगी सरकार महिलाओं को बड़े उपहार की कर रही तैयारी 1 करोड़ तक रजिस्ट्री पर मिल सकती है 1%…