कुठौंद(जालौन) यमुना का जलस्तर लगातार बढ़ रहा जिसके चलते प्रशासन भी कमर कसते नजर आ रहा है दोपहर 1 बजे सीओ जालौन विजयानन्द ने यमुनापुल पर जा कर लगातार बढ़ रहे जल स्तर का निरीक्षण किया जहाँ पर चौकी इंचार्ज शंकरपुर अतुल राजपूत भी मौके पर पहुचे क्षेत्राधिकारी ने बताया कि जल स्तर लगातार बढ़ रहा है और खतरे के निशान से 2 मीटर ऊपर है जिसके चलते यमुना किनारे के गाँवों में जल भराव वाले मकानों को तत्काल खाली कराए जा रहे है भदेख में पानी घुसने से नैनापुर भदेख के बीच मे बने रपटा पर बहाव तेज होने के कारण जालौन औरैया हाइवे से संपर्क टूट गया है हालांकि संपर्क मार्ग कुठौंद होते हुये जुगराजपुर वाले रोड से आवागमन सुचारू रूप से चल रहा है बाढ़ प्रभावित गांवों में पुलिस और लेखपाल हरेन्द्र वर्मा मिल कर काम कर रहे है ।
शनगड़ बघावली,चंदपुरा,खेड़ा,भदेख,लोहाई,टिकरी,बिजुवापुर, समेत दर्जनों गाँव के लोगो को अपील कर के जलभराव वाले स्थानों से सुरक्षित स्थान पर रहने को कहा गया है और प्रशासन की नजर पल पल पर यमुना के पानी पर टिकी हुई है चौकी इंचार्ज अतुल राजपूत को निर्देश दिए कि यमुना पुल पर लोगो को इखट्टा न होने दे और दुकानों को पुल से 500 मीटर दूर कराने निर्देश दिए सिपाही नायूम खान ,प्रदीप कुमार, होमगार्ड धीरेंद्र सिंह मौजूद रहे|
*रिपोर्ट:जनपद जालौन के कुठौंद से soni news के लिए लवकेश सिंह*
यमुना का लगातार बढ़ते जल स्तर को सीओ जालौन ने लिया जायजा
Related Posts
बकरियां चोरी की घटना का पुलिस ने 24 घंटे में किया सफल अनावरण।
उरई ,जालौन। एसओजी एवं थाना एट पुलिस की संयुक्त टीम ने बकरी चोरी की घटनाओं का सफल अनावरण करते हुए घटना से सम्बन्धित 02 अन्तर्रजनपदीय अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में…
योगी सरकार महिलाओं को बड़े उपहार की कर रही तैयारी
लखनऊ UP सीएम योगी आदित्यनाथ ने स्टांप-निबंधन विभाग की समीक्षा की योगी सरकार महिलाओं को बड़े उपहार की कर रही तैयारी 1 करोड़ तक रजिस्ट्री पर मिल सकती है 1%…