जनपद जालौन के डकोर क्षेत्र के ग्राम ऐर में नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान व भगवती कल्याण संगठन के सदस्य जुझार सिंह द्वारा गाँव में कई सालों से पसरी गंदगी को साफ कराया गया कई सालों से नाले-नाली कचड़े से भरे पड़े थे।
जिससे गाँव मे गन्दगी फैली हुई थी।
वहीं इस काम मेंग्राम प्रधान जुझार सिंह ने ट्रैक्टर-ट्राली लगाकर और खुद ही सफाई के काम में जुट गए।
जिससे गांव में पसरी गंदगी को मिटाया जाए।
यह अभियान जब तक चलाया जाएगा जब तक गाँव मे पसरी गन्दगी को पूरी तरह साफ नही होती।

👉🏻 वही ग्राम प्रधान जुझार सिंह ने बताया कि उन्हें गांव के लोगो ने चुना है और वह गांव में विकास करवाने का काम करेंगे।
वहीं उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा जो भी गांव में योजनाएं आएंगे उनका लाभ उन गरीब व पात्र लोगो को दिया जाएगा।

रिपोर्ट-अमित कुमार जनपद जालौन।