
*लखनऊ*
*नगर निगम ने ठाकुरगंज से सरफराज गंज तक चलाया अभियान*
सड़क पर कूड़ा डाल कर गंदगी फैलाने पर की गई करवाई, काटा चालान
*नगर आयुक्त के निर्देशन में अपर नगर आयुक्त अर्चना द्विवेदी ने चलाया अभियान*
मैरिज हाल के बाहर कूड़ा फैलाने पर की कार्यवाई, काटा चालान
*मन्नत मैरिज हाल और मंज़ूर पैलेस वालो पर कार्यवाई कर चालान काटा*
नगर निगम टीम के साथ अपर नगर आयुक्त ने चालान कर दुबारा गंदगी न फैलाने की दी चेतावनी
*लखनऊ से SONI NEWS के लिए आमिर हुसैन की रिपोर्ट*