
लखनऊ:सीएम योगी ने “अयोध्या की रामलीला” के मंचन की दी मंजूरी
17 से 25 अक्तूबर के बीच अयोध्या के लक्ष्मण किला में होगा आयोजन
रवि किशन बनेंगे भरत, मनोज तिवारी अंगद, बिन्दू दारा सिंह हनुमान, शाहबाज खान रावण व रजा मुराद अहिरावण की भूमिका में होंगे
संस्कृति विभाग करेगा सहयोग
सोशल मीडिया पर होगा सजीव प्रसारण
इस बार नवरात्र में अयोध्या में फिल्मी सितारों की रामलीला होगी
मगर इस आयोजन में दर्शक नहीं होंगे बल्कि 10 दिनों तक चलने वाली इस रामलीला का सोशल मीडिया के विभिन्न माध्यमों पर सजीव प्रसारण किया जाएगा
फिल्मी सितारों के ग्लैमर से सजी इस हाईटेक रामलीला की आयोजक संस्था”मेरी माँ” दिल्ली की है
इसे ‘अयोध्या की रामलीला’ नाम दिया गया है
सोनू और बबीता राम व सीता की भूमिका में होंगे
बिन्दू दारा सिंह हनुमान, रावण की भूमिका में शाहबाज खान, अहिरावण की भूमिका में रजा मुराद, रवि किशन भरत , मनोज तिवारी अंगद की भूमिका में होंगे
पिछले काफी दिनों से यह संस्था प्रदेश सरकार से अयोध्या में इस रामलीला के आयोजन की अनुमति हासिल करने के लिए प्रयासरत थी
प्रदेश के पर्यटन व संस्कृति मंत्री डा. नीलकंठ तिवारी ने मुख्यमंत्री से इस बारे में बात की
मुख्यमंत्री ने इस रामलीला के आयोजन की अनुमति दे दी है
अब यह रामलीला संस्कृति विभाग के साझा सहयोग से आयोजित होगी
अयोध्या के लक्ष्मण किला परिसर में आगामी 17 से 25 अक्तूबर तक प्रतिदिन शाम 7 बजे से रात्रि 10 बजे तक होने वाली इस रामलीला के शुभारम्भ या समापन के अवसर पर स्वयं मुख्यमंत्री भी अयोध्या जा सकते हैं